फ्रेंड्स, इन पोस्ट में हम भालू ने खेली फुटबॉलकहानी कक्षा २ (Bhalu Ne Kheli Football Hindi Story Class 2 NCERT) शेयर कर रहे हैं. NCERT Cass 2 Rimjhim से ली गई ये कहानी सुबह-सुबह सैर पर निकले एक भालू की है. पढ़िए पूरी कहानी :
Bhalu Ne Kheli Football Hindi Story Class 2
Table of Contents
सर्दियों का मौसम था. सुबह के वक़्त चारों ओर कोहरा छाया हुआ था. सर्दी से ठिठुरा शेर का बच्चा जामुन के पेड़ के नीचे सो रहा था. वह गोल-मोल सिमटकर सोया था और गेंद जैसा दिख रहा था.
उसी वक़्त सुबह की सैर पर निकला भालू जामुन के पेड़ के पास से गुजरा. देखा, पेड़ के नीचे फुटबॉल पड़ी हुई है. जो असल में, शेर का बच्चा था.
भालू ख़ुश हो गया, “वाह, फुटबॉल. मज़ा आ गया. ठंड लग रही है. फुटबॉल खेलकर ठंड भगाता हूँ.”
फिर क्या था? ज़ोर से पैर घुमाया और शेर के बच्चे को उछाल दिया. शेर के बच्चे की नींद खुल गई और डर के मारे उसने दहाड़ लगाईं. फ़िर बचने के लिए पेड़ की डाल पकड़ ली.
मगर डाल कमज़ोर थी. शेर के बच्चे के भार से डाल टूट गई और शेर का बच्चा नीचे गिरने लगा. इधर भालू महाशय को अपनी गलती समझ में आई, तो उसने दौड़कर शेर के बच्चे को लपक लिया.
शेर को बच्चे को उछलने में बड़ा मज़ा आया और उसने भालू से फिर से उछालने को कहा. भालू ने एक बार फ़िर उछाला.
फ़िर दो बार…
फ़िर तीन बार…
शेर के बच्चे को बड़ा मज़ा आ रहा था. वह बार-बार उछलना चाह रहा था. मगर, भालू थककर चूर हो गया था. ग्यारह बार वो शेर के बच्चे को उछाल चुका था. बारहवीं बार उसने उसे उछाला और वहाँ से भाग गया.
शेर के बच्चे ने भालू को भागते हुए देखा, तो बचने के लिए पेड़ की डाल पकड़ ली. मगर डाल टूट गई और शेर का बच्चा धड़ाम से जमीन पर आ गिरा.
आवाज़ सुनकर माली वहाँ दौड़ा चला आया. टूटी डाल और शेर को बच्चे देख वह गुस्से में चिल्लाया, “मेरे पेड़ की डाल तोड़ दी. चलो निकालो हर्ज़ाना.”
दर्द से कराहता शेर का बच्चा बोला, “पहले ज़रा ठीक तो हो लूं. फ़िर उठकर दूंगा तुम्हारा हर्ज़ाना.”
माली बोला, “ठीक है. मैं थोड़ी देर में आता हूँ.”
माली वहाँ से गया और शेर का बच्चा वहाँ से भाग खड़ा हुआ. दूर जाकर उसकी जान में जान आई और वह सोचने लगा, “जान बची तो लाखों पाए.”
Friends, आपको ये ‘Bhalu Ne Kheli Football Hindi Story Class 2 NCERT‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Rimjhim Hindi Story For Class 2 In Hindi पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Kids Stories In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Hindi Stories :
जैसा सवाल वैसा जवाब हिंदी कहांनी कक्षा ४
सुनीता की पहिया कुर्सी हिंदी कहानी कक्षा ४
एक्की दोक्की हिंदी कहानी कक्षा २