Shekh Chilli Ki Kahani

सबसे बड़ा झूठ : शेख चिल्ली की कहानी | Biggest Lie Shekh Chilli Story In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम शेख चिल्ली की कहानी “सबसे बड़ा झूठ” (Biggest Lie Shekh Chilli Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. ये कहानी उस समय की है, जब शेख चिल्ली बादशाह के दरबार में मुलाज़िम था. एक बार शाहज़ादे ने दरबार में एलान किया कि जो सबसे बड़ा झूठ कहेगा, उसे ईनाम दिया जायेगा. दरबारियों के साथ-साथ शेख चिल्ली ने भी अपना झूठ सुनाया. क्या वह ईनाम जीत पाया या उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा?  जानने के लिए पढ़िये शेख चिल्ली की ये मज़ेदार कॉमेडी कहानी (Shekh Chilli Comedy Story In Hindi):

Biggest Lie Shekh Chilli Story In Hindi

Biggest Lie Shekh Chilli Story In Hindi

Biggest Lie Shekh Chilli Story In Hindi | Biggest Lie Shekh Chilli Story In Hindi

पढ़े शेखचिल्ली की संपूर्ण कहानियाँ  

उन दिनों शेख चिल्ली बादशाह के दरबार में  मुलाज़िम था. बादशाह तो उसे बहुत पसंद करते थे, लेकिन शहज़ादा उससे बहुत चिढ़ता था.

एक दिन सभी दरबार में मौज़ूद थे. शाहजादे ने अचानक एलान किया कि जो सबसे बड़ा झूठ बोलेगा, उसे ईमान में पाँच सौ अशर्फियाँ दी जायेंगी. सभी दरबारी ये एलान सुनकर बहुत ख़ुश हुए और अपनी-अपनी किस्मत आज़माने लगे.

एक दरबारी बोला, “मेरे गाँव में बहुत बड़ी चींटी रहती है, इतनी बड़ी कि एक हाथी को खा जाये.”

दूसरा दरबारी बोला, “एक बार मेरे दादाजी तरबूज़ खा रहे थे. खाते-खाते वो उसके बीज भी खा गए, जिससे उनके पेट में तरबूज़ की बेल उग आई.”

हर दरबारी इसी तरह की झूठी कहानियाँ सुनाकर शाहज़ादे को ख़ुश करने की कोशिश करने लगे. लेकिन, शहज़ादा बोला, “अपने अब तक जो भी कहा है, वो सब मुमकिन है. इसलिए उसे झूठ नहीं माना जा सकता.”

पढ़े : घर में लगी आग ~ शेख चिल्ली की कहानी 

आखिर में शेख चिल्ली की बारी आई और वह अपने स्थान पर खड़ा हो गया.

शाहज़ादे ने कहा, “बताओ चिल्ली, क्या आया है तुम्हारे खुराफ़ाती दिमाग में?”

शेख चिल्ली बोला, “आप इस दुनिया के सबसे बड़े बेवकूफ़ है. बादशाह को आपको कभी भी राजगद्दी पर नहीं बिठाना चाहिए.”

ये सुनकर शाहज़ादे का खून खौल उठा. वह उठकर खड़ा हो गया और चिल्लाया, “सैनिकों, चिल्ली को पकड़कर अभी इसी वक़्त कैदखाने में डाल दो.”

सैनिक दौड़ते हुए शेख चिल्ली के पास आये, तब शेख चिल्ली बोला, “शाहज़ादे! मैंने जो कहा था, वो झूठ था. दुनिया का सबसे बड़ा झूठ. आप उसे सच मानते हैं, तो मुझे कैदखाने में डलवा दीजिये. यदि झूठ मानते हैं कि तो फ़िर निकालिए मेरा ईनाम.”

शहज़ादा क्या करता? उसे मानना ही पड़ा कि शेख चिल्ली के द्वारा जो कहा गया है, वो दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है. उस दिन शेख चिल्ली ख़ुशी-ख़ुशी ईनाम लेकर अपने घर गया.    


दोस्तों, आशा है आपको ये “Biggest Lie Shekh Chilli Story In Hindi“ पसंद आयी होगी. आप इसे Like कर सकते हैं और अपने Friends के साथ Share भी कर सकते हैं. मज़ेदार “Sabse Bada Jhut Shekh Chilli Ki Kahaniपढ़ने के लिए हमें Subscribe ज़रूर कीजिये. Thanks.  

Read More Story In Hindi      

शेख चिल्ली का सपना

शेख चिल्ली रेलगाड़ी में 

शेख चिल्ली का गुस्सा 

शेख चिल्ली के खुरपी को बुखार 

 

About the author

Editor

Leave a Comment