अकबर का प्यारा तोता : अकबर बीरबल की कहानी | Akbar Birbal Stories In Hindi

मित्रों, “Funny akbar birbal kahaniya” की इस कहानी में अकबर एक बोलने वाला तोता ख़रीदते है. वह तोता अकबर को बहुत प्रिय हो जाता है. राजमहल में उसका विशेष ख्याल रखने के लिए नौकरों-चाकरों की फौज़ लगा दी जाती है. लेकिन फिर भी तोता मर जाता है. फिर क्या होता है? ये जानने के लिए पढ़िये पूरी कहानी (Hindi Akbar Birbal Story) :

Funny Akbar Birbal Kahaniya

Table of Contents

Funny akbar birbal kahaniya
Funny akbar birbal kahaniya | Source : Akbar Birbal PNG

एक बार बादशाह अकबर (Akbar) ने एक बहेलिये से बहुत ही सुंदर तोता ख़रीदा. उस तोते को बहेलिये ने बहुत ही अच्छी-अच्छी बातें बोलनी सिखाई थी. इस गुण से प्रभावित होकर ही अकबर ने अच्छी कीमत देकर बहेलिये से वह तोता ख़रीदा था.

>

अकबर जो भी पूछते, तोता उसका झट से उत्तर दे देता और अकबर ख़ुश हो जाते. वह तोता अकबर को बहुत प्रिय हो गया. महल में उसके रहने और खाने-पीने के शाही प्रबंध करवाये गये. उसकी देखरेख के लिए कई नौकर-चाकर रखे गये. साथ ही उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए थे.

अकबर की सभी सेवकों को ये हिदायत थी कि उनके तोते कोई तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए और वह किसी भी हालत में मरना नहीं चाहिए. यदि किसी ने उसके मरने की ख़बर दी, तो उसे फांसी पर लटका दिया जायेगा.

पढ़ें : तीन विकल्प : प्रेरणादायक कहानी | Story On Problem Solving In Hindi

महल में तोते का ख़ास ख्याल रखा जाने लगा. लेकिन दुर्भाग्यवश एक दिन तोता मर गया. उसके मरते ही सेवकों में हड़कंप मच गया. अब कौन उसकी मौत की ख़बर अकबर को दे? अकबर के प्रिय तोते की मौत की ख़बर देना मौत को गले लगाना था.

सब परेशान हो गए कि कैसे ये बात अकबर तक पहुँचाई जाये. आखिरकार सबने मिलकर ये फैसला किया कि बीरबल अकबर के क़रीबी हैं. इसलिए उनसे ही ये ख़बर पहुँचाने कहना उचित होगा. हो सकता है अकबर उनकी जान बख्श दें.

सारे सेवक बीरबल (Birbal) के पास पहुँचे और उसे पूरी बात बताई. बीरबल यह खबर अकबर तक पहुँचाने के लिए राज़ी हो गया.

अगले दिन वह अकबर के पास पहुँचा और बोला, “जहाँपनाह! आपके प्यारे तोते को जाने क्या हुआ है? न वह खाता है, न पीता है, न बोलता है, न आँखें खोलता है, न ही कोई हलचल करता है. न ही……”

पढ़ें : बगुला भगत : पंचतंत्र | Bagula Bhagat Panchatantra Story In Hindi

“अरे तो सीधे-सीधे बोलो ना कि वो मर गया.” अकबर खीझ कर बोले.

“जहाँपनाह, यही हुआ है. लेकिन ये आपने कहा है, मैंने नहीं. मेरी जान बख्श दीजिये.” बीरबल झट से बोला.

अकबर कुछ कह ही ना सके. इस तरह बीरबल ने अपनी अक्लमंदी से अपनी और बाकी सेवकों की जान बचा ली.


दोस्तों, आशा है आपको “funny akbar birbal kahaniya“ की ये कहानी पसंद आई होगी. आप इसे Like कर सकते हैं और अपने Friends को Share भी कर सकते हैं. ऐसी ही मज़ेदार “Akbar Birbal Stories In Hindi” पढ़ने के लिए हमें subscribe ज़रूर कीजिये. Thanks.    

Read More Akbar Birbal Ki Kahani :

Leave a Comment