सेठ का आदेश : मुल्ला नसरुद्दीन की कहानी | Master’s Order Mulla Nasruddin Story In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम मुल्ला नसरुद्दीन की मज़ेदार कहानी “सेठ का आदेश” (Master’s Order Funny Story Of Mulla Nasruddin In Hindi) शेयर कर रहे हैं. ये कहानी मुल्ला और उसके कंजूस सेठ की है. कंजूस सेठ मुल्ला को वेतन न देने के बहाने खोजा करता था और उसे अजीबोगरीब काम दिया करता था. सेठ को मुल्ला कैसे मज़ा चखाता है, ये जानने के लिए पढ़िए मुल्ला नसरुद्दीन का ये मज़ेदार किस्सा :

Funny Story Of Mulla Nasruddin In Hindi

 Funny Story Of Mulla Nasruddin In Hindi
Funny Story Of Mulla Nasruddin In Hindi | Funny Story Of Mulla Nasruddin In Hindi

पढ़ें मुल्ला नसरुद्दीन की संपूर्ण कहानियों का संग्रह 

>

यह वाक़या मुल्ला नसरुद्दीन के बचपन का है. घर की माली हालत ठीक न होने के कारण छोटी उम्र से ही वह इधर-उधर काम किया करता था.

उन दिनों वह गाँव के एक सेठ के घर साफ़-सफ़ाई का काम किया करता था. बदले में सेठ उसे भोजन, कपड़ा तो दे देता, लेकिन जहाँ तक वेतन की बात थी, तो वो साल खत्म होने के बाद ही देता. उसमें भी वह ताक़ में रहता कि किसी तरह मुल्ला का वेतन ना देना पड़े या वह उसमें किसी तरह की कटौती कर दे.

एक बार साल के अंतिम दिन सेठ ने सुबह-सवेरे ही मुल्ला को बुलावा लिया. उसका इरादा मुल्ला को बेफकूफ बनाना था, ताकि उसे वेतन न देना पड़े.

वह मुल्ला से बोला, “मुल्ला, चलो शुरू हो जाओ और पूरे घर की साफ़-सफ़ाई करो. पर एक बात का ध्यान रहे, सफ़ाई करते समय तुम एक भी बूंद पानी का इस्तेमाल नहीं करोगे. लेकिन हाँ, सफ़ाई के बाद आँगन गीला सा लगना चाहिए. ऐसा न कर पाने पर तुम्हारी इस साल की तनख्वाह काट ली जायेगी और तुम नौकरी से निकाल दिए जाओगे.”

इसके बाद सेठ नए साल की तैयारी के लिए सामान ख़रीदने बाज़ार चला गया.

मुल्ला शांति से सेठ के घर की साफ़-सफ़ाई करने लगा. पूरा घर साफ़ करने के बाद आंगन की बारी आई. आंगन में झाड़ू मारकर वह सेठ के गोदाम में गया और वहाँ से तेल का पीपा उठा लाया. उसने पीपे का तेल पूरे आंगन में उड़ेल दिया.

पढ़ें : आलसी की दावत मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा 

इसके बाद वह एक कोने में बैठकर सेठ का इंतज़ार करने लगा.

कुछ देर बाद जब सेठ बाज़ार से लौटा, तो अपने आंगन में तेल देख भड़क गया, ”मुल्ला….गधे…..तूने मेरा सारा तेल आंगन में उड़ेल दिया. अब दे इसका मुआवजा.”

“गुस्सा क्यों कर रहे हो सेठ?” मुल्ला बोला, “मैंने तो आपके आदेश का पालन किया है. देखिये, क्या मैंने आपका आंगन साफ़ करने में एक भी बूंद पानी का इस्तेमाल नहीं किया है? नहीं ना!! लेकिन फिर भी ये गीला-गीला लग रहा है.”

यह सुनकर सेठ अवाक् रह गया. मुल्ला कहता गया, “सेठजी, आपके हिसाब से काम किया है, तो वेतन तो पूरा बनता है. रही बात आगे आपके घर काम करने की, तो अब आप चाहे मेरी कितनी ही ख़ुशामद करें, मैं काम पर आने वाला नहीं हूँ.”

सेठ के पास कोई चारा नहीं था. उसे मुल्ला को पूरा वेतन देना पड़ा. उसके बाद मुल्ला ने कभी उस सेठ के घर काम नहीं किया.


दोस्तों, आशा है आपको ये “Master’s Order Funny Story Of Mulla Nasruddin In Hindi“ पसंद आयी होगी. आप इसे Like कर सकते हैं और अपने Friends के साथ Share भी कर सकते हैं. मज़ेदार “Mulla Nasruddin Ki Kahani” पढ़ने के लिए हमें Subscribe ज़रूर कीजिये. Thanks.        

Read More Stories In Hindi :

Leave a Comment