राजा ब्रूस और मकड़ी की कहानी | King Bruce And The Spider Story In Hindi

राजा ब्रूस और मकड़ी की कहानी, King Bruce And The Spider Story In Hindi, Raja Aur Makadi Ki Kahani

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम राजा ब्रूस और मकड़ी की कहानी (King Bruce And The Spider Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं।  ये स्कॉटलैंड के रॉबर्ट ब्रूस की कहानी है. उनके जीवन में एक ऐसा दौर आता है, जब उन्हें दुश्मनों से मात खाकर अपने राज्य से हाथ धोना पड़ता है. उन्हें लगता है कि वे हार चुके हैं, जीवन उन्हें छुपकर बिताना पड़ेगा. तब एक छोटी से मकड़ी से उन्हें प्रेरणा मिलती है पुनः प्रयास करने की. फिर क्या होता है? जानने के लिए पढ़िए : Raja Aur Makadi Ki Kahani :

King Bruce And The Spider Story In Hindi

King Bruce And The Spider Story In Hindi
King Bruce And The Spider Story In Hindi

 प्रेरणादायक कहानियों का विशाल संग्रह : Click Here

एक समय की बात है. स्कॉटलैंड में रॉबर्ट ब्रूस नाम का राजा राज करता था. उसके राज्य में खुशहाली और शांति थी. प्रजा उसका बहुत सम्मान करती थी.

एक बार इंग्लैंड के राजा ने स्कॉटलैंड पर आक्रमण कर दिया. दोनों राज्यों के मध्य घमासान युद्ध हुआ. उस युद्ध में राजा ब्रूस की पराजय हुई और स्कॉटलैंड पर इंग्लैंड का कब्ज़ा हो गया.

राजा ब्रूस किसी भी तरह अपना राज्य वापस प्राप्त करना चाहता था. उसके अपने सैनिकों को एकत्रित किया और इंग्लैंड पर आक्रमण कर दिया. पुनः युद्ध हुआ. लेकिन उस युद्ध में भी उसे पराजय का मुँह देखना पड़ा.

राजा ब्रूस ने १४ बार इंग्लैंड पर आक्रमण किया, किंतु अपना राज्य वापस प्राप्त करने में असमर्थ रहा. १४वें युद्ध में पराजय के बाद उसके सैनिकों और प्रजा का उस पर से विश्वास उठ गया. वह बुरी तरह टूट गया और भागकर एक पहाड़ी पर जाकर बैठ गया.

थका, हताश और उदास वहाँ बैठा वह सोच रहा था कि अब वह कभी अपना राज्य वापस प्राप्त नहीं कर पायेगा. तभी उसकी दृष्टि एक मकड़ी पर पड़ी, जो एक पेड़ के ऊपर जाला बनाने का प्रयास कर रही थी.

वह पेड़ के तने से चढ़कर ऊपर पहुँचती और जाला बनाने का प्रयास करती, लेकिन गिर पड़ती. किंतु वह फिर उठती और फिर पेड़ पर चढ़ने लगती. राजा ब्रूस मकड़ी को ध्यान से देखने लगा. २० बार मकड़ी गिर चुकी थी, कभी पेड़ पर चढ़ते हुए, तो कभी ऊपर जाला बनाते हुए.

वह सोचने लगा कि अब तो मकड़ी ले किये पेड़ के ऊपर जाला बनाना असंभव है. शायद अब वह पेड़ पर चढ़ने का प्रयास छोड़ देगी. किंतु ऐसा नहीं हुआ, मकड़ी पुनः उठी और पेड़ पर चढ़ने लगी. इस बार वह नहीं गिरी और ऊपर पहुँचकर जाले का निर्माण पूर्ण कर लिया.

यह देखकर राजा ब्रूस चिल्ला उठा, “मुझे तो मात्र १४ बार असफलता का सामना करना पड़ा है. अभी तो ७ अवसर शेष है.”

वह उठा और अपने सैनिकों को फिर से एकत्रित किया. उसके आत्मविश्वास को देखकर सैनिकों और प्रजा का भी उस पर विश्वास जागृत हो गया.

इस बार राजा ब्रूस इंग्लैंड से इस तरह लड़ा कि इंग्लैंड को मुँह की खानी पड़ी.

सीख (Moral of Spider And King Bruce Story Hindi)

मित्रों इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि किसी कार्य में एक या दो बार असफल हो जाने पर हमें निराश होकर प्रयास करना नहीं छोड़ देना चाहिए. प्रयास करना छोड़ देना ही वास्तविक असफ़लता है. निरंतर प्रयास से कठिन से कठिन लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है. इसलिये हार माने बिना लक्ष्य प्राप्ति के लिए डटे रहें.

Spider And King Bruce Story Video Audiostory 

 

Friends, यदि आपको King Bruce And The Spider Story In Hindi पसंद आई हो, तो आप इसे Share कर सकते है. कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि आपको Raja Aur Makadi Ki Kahani कैसी लगी? नई post की जानकारी के लिए कृपया subscribe करें. धन्यवाद.

पढ़ें प्रेरणादायक कहानियाँ :

फांसी की सजा : प्रेरणादायक कहानी 

शिकायत करना छोड़ो : प्रेरक कहानी 

साधु और खजूर : जीवन का सीख देने वाली कहानी

Leave a Comment