चालाक लोमड़ी और मूर्ख बकरी की कहानी, Lomadi Aur Bakri Ki Kahani, Fox And Goat Story In Hindi
इस पोस्ट में हम Clever Fox And Foolish Goat Story In Hindi शेयर कर रहे हैं। अंधे कुएं में गिरी लोमड़ी को बाहर निकलने का रास्ता सूझ नहीं रहा था। कैसे वह कुएं से बाहर निकलती है, Murkh Bakri Aur Chalak Lomadi Ki Kahani में बताया गया है। पढ़िए :
Lomadi Aur Bakri Ki Kahani
Table of Contents
एक दिन की बात है। एक लोमड़ी भोजन की तलाश में जंगल में घूम रही थी। घूमते घूमते वह एक कुएं के पास पहुंची, जिसके चारों ओर दीवार नहीं थी। यह देखने के लिए कि कुएं में कितना पानी है, वह कुएं में झांकने लगी और अपना संतुलन खो कर कुएं में गिर गई।
कुएं में बहुत अधिक पानी नहीं था। इसलिए लोमड़ी मरने से बच गई। लेकिन जब उसने कुएं से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, तो बाहर निकल नहीं पाई। वह वहीं खड़े रहकर किसी के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद वहां एक बकरी वहां आई और कुएं की हलचल सुनकर कुएं में झांकने लगी। उसे वहां लोमड़ी खड़ी दिखाई दी।
बकरी ने चकित होकर लोमड़ी से पूछा, “लोमड़ी बहन, तुम कुएं में क्या कर रही हो?”
पढ़ें : दो बकरियों की कहानी
लोमड़ी को कुएं से बाहर निकलने का रास्ता सूझ गया था। वह मीठी वाणी में बोली, “बकरी बहन, क्या तुम नहीं जानती कि कुछ ही दिनों में जंगल में सूखा पड़ने वाला है। इसलिए मैं यहां आकर बैठ गई हूं। कम से कम मैं यहां प्यासी तो नहीं मरूंगी। तुम भी क्यों नहीं आ जाती?”
बकरी ने सोचा कि लोमड़ी सही कह रही है। पानी के लिए दर-दर भटकने से अच्छा है कि कुएं में ही जाकर बैठूं। पहले जाने का फायदा भी रहेगा। ज्यादा जानवर कुएं में चले गए, तो वे कहां मुझे कुएं का पानी पीने देंगे।
यह विचार आते ही वह कुएं में कूद पड़ी। जैसे ही वह कुएं के अंदर पहुंची, मौके की ताक में बैठी लोमड़ी उसकी पीठ पर चढ़ गई और कुएं से बाहर निकलकर जंगल में भाग गई। मूर्ख बकरी कुएं में पड़ी रह गई।
सीख (Moral Of Fox And Goat Story In Hindi)
कभी किसी की बात पर बिना सोचे समझे भरोसा नहीं करना चाहिए।
आशा है आपको Clever Fox And Foolish Goat Story In Hindi पसंद आई होगी। ऐसी ही Hindi Moral Stories पढ़ने के लिए हमें subscribe अवश्य करें। धन्यवाद!
भेड़िया और सात बकरी के बच्चे की कहानी