बंद मुट्ठी खुली मुट्ठी फिजूलखर्ची पर कहानी बुद्ध कथा | Band Muththi Khuli Muththi Buddha Story In Hindi

बंद मुट्ठी खुली मुट्ठी कहानी, Band Mutthi Khuli Mutthi Kahdni

फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम फिजूलखर्ची पर कहानी – बंद मुट्ठी खुली मुट्ठी कहानी (Buddha Hindi Story On Stinginess) शेयर कर रहे हैं। ये बुद्ध कथा Fizul Kharchi Par Kahani है, जो हमें जीवन में धन का संतुलन करना सिखलाती है। पढ़िए : 

Buddha Hindi Story On Stinginess

Table of Contents

>
Moral Hindi Story On Stinginess
Moral Hindi Story On Stinginess | Moral Hindi Story On Stinginess

 “शिक्षाप्रद कहानियों” का पूरा संकलन यहाँ पढ़ें : click here

एक व्यक्ति के दो पुत्र थे. दोनों का स्वभाव एक-दूसरे के विपरीत था. एक बहुत कंजूस था, तो दूसरा फ़िज़ूलखर्च. पिता उनके इस स्वभाव से परेशान था. उसने कई बार उनको समझाया. लेकिन उन्होंने अपना स्वभाव नहीं बदला.

एक दिन पिता को पता चला कि उनके गाँव में महात्मा बुद्ध पधारे हैं. वह उनके पास इस आस में पहुँच गया कि शायद वो उसके पुत्रों को समझा सके.

महात्मा बुद्ध को उसने पूरी बात बताई, जिसे सुनकर बुद्ध ने कहा, “अपने पुत्रों को कल मेरे पास लेकर आना. मैं उनसे बात करूंगा.”

अगले दिन वह अपने पुत्रों को लेकर महात्मा बुद्ध के पास पहुँचा. बुद्ध ने दोनों पुत्रों को अपने पास बैठाया और अपने दोनों हाथों की मुठ्ठियाँ बंद कर उन्हें दिखाते हुए पूछा, “यदि मेरे हाथ ऐसे हो जायें, तो कैसा लगेगा?”

“लगेगा मानो आपको कोढ़ है.” दोनों पुत्रों ने एक साथ उत्तर दिया.

उसके बाद महात्मा बुद्ध ने अपनी मुठ्ठी खोल ली. फिर अपनी दोनों हथेली फैलाकर उन्हें दिखाते हुए प्रश्न किया, “यदि मेरे हाथ ऐसे हो जायें, तो बताओ कैसा लगेगा?”

“अब भी लगेगा कि आपको कोढ़ है.” दोनों पुत्रों ने उत्तर दिया.

उत्तर सुनकर महात्मा बुद्ध गंभीर हो गए और उन्हें समझाने लगे, “पुत्रों! अपनी मुठ्ठी सदा बंद रखना या सदा खुली रखना एक तरह का कोढ़ ही है. यदि मुठ्ठी सदा बंद रखोगे, तो धनवान होते हुए भी निर्धन ही रहोगे और यदि अपनी मुठ्ठी सदा खुली रखोगे, तो फिर चाहे कितने भी धनवान क्यों ना हो, निर्धन होते देर नहीं लगेगी. इसलिए कभी अपनी मुठ्ठी बंद रखो कभी खुली. इस तरह से जीवन का संतुलन बना रहेगा.”

पुत्रों को महात्मा बुद्ध की बात समझ में आ गई और उन्होंने निश्चय किया कि संतुलन बनाकर ही अपना धन खर्च करेंगे.

सीख (Moral story in hindi)

जीवन में धन का बहुत महत्व है. उसका खर्च सोच-समझकर करना चाहिए. अधिक कंजूसी भी ठीक नहीं और अधिक फ़िज़ूलखर्ची भी ठीक नहीं. दोनों ही दरिद्रता का संकेत हैं. एक धन होते हुए भी दरिद्रता और एक धन चले जाने की दरिद्रता. अतः ऐसे  खर्च करें कि धन का संतुलन बना रहे. 


Friends, आपको ‘Moral Story In Hindi On Stinginess‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Hindi Story पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और moral story in hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Stories In Hindi :

Leave a Comment