Heart Touching Story In Hindi

माँ का प्यार माँ बेटे की कहानी | Mother Son Story In Hindi Heart Touching

Maa ka pyar maa par kahani माँ का प्यार माँ बेटे की कहानी | Mother Son Story In Hindi Heart Touching
Written by Editor

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम माँ का प्यार माँ बेटे की कहानी (Mother Son Story In Hindi Heart Touching) शेयर कर रहे हैं। इस Maa Bete Ki Kahani माँ के प्रेम का महत्व बतलाती है।

अक्सर हम माँ के प्यार और उसकी ममता का महत्व समझ नहीं पाते. हमें पैदा करने से लेकर हमारे पालन-पोषण, हमारी हर इच्छा, सहूलियत का ध्यान रखने तक माँ ना जाने क्या कुछ नहीं करती. और हम उसकी हर चीज़ को for-granted ले लेते हैं.

Maa Ke Pyar Par Kahani हमें माँ का अपने बच्चों के प्रति प्रेम दर्शाने के साथ ही बच्चों को सीख भी देती है कि अपने माँ का मान कैसे करें. पढ़िए दिल छू लेने वाली ये कहानी (Emotional Story On Mother’s Day In Hindi/Maa Ki Kahani) :

इस वेबसाइट के समस्त आर्टिकल्स/सामग्रियों का कॉपीटाइट website admin के पास है। कृपया बिना अनुमति Youtube या अन्य डिजिटल या प्रिंट मीडिया में इस्तेमाल न करें। अन्यथा कार्यवाही की जावेगी।

Mother Son Story In Hindi Heart Touching

Mother Son Story In Hindi Heart Touching

Mother Son Story In Hindi Heart Touching

सोनू को माँ ने सब्जियाँ लाने बाजार भेजा था। घर लौट कर उसने किचन में थैला रखा और माँ को आवाज देने लगा। माँ उसके छोटे भाई को कमरे में बैठकर होमवर्क करा रही थी। सोनू १२ साल का था और उसका छोटा भाई बंटी ५ साल का।

बड़े होने के कारण माँ उससे घर के छोटे-मोटे काम करवाने लगी थी  – जैसे दुकान से सामान लाना, बाजार से सब्जी लाना, बगीचे की साफ-सफाई करना, अपनी साइकिल धोना, अपना कमरा साफ़ करना, अपने कपड़े प्रेस करना।

सोनू काम तो करता, लेकिन उसके मन में हमेशा रहता कि मुझे इतना काम करना पड़ता है और इसके बदले मुझे कुछ भी नहीं मिलता। आज उसने सोच रखा था कि इस बारे में अपनी माँ से बात करेगा। लेकिन उसकी हिम्मत ही नहीं हुई। इसलिए उसने एक कागज़ में सब कुछ लिखकर माँ को देने का मन बनाया।

कुछ देर बाद वह कागज लेकर कमरे में गया, जहाँ उसकी माँ बंटी को होमवर्क करवा रही थी। उसने चुपचाप कागज माँ के सामने बढ़ा दिया और माँ के कागज लेते ही कमरे से बाहर आ गया।

माँ कागज पढ़ने लगी। उसमें लिखा था –

माँ मैंने इस सप्ताह जो भी काम किया, उसका हिसाब इस कागज में लिख रहा हूँ।

बाजार से सब्जी लाने के – ५० रुपये

बगीचे की साफ सफाई के – २० रुपये

कपड़े प्रेस करने के – १० रुपये

साइकिल धोने के – ५ रुपये

अलमारी सेट करने के – ५ रुपये

कुल हिसाब – कुल ९० रुपये.

माँ मुझे इन कामों के जो भी पैसे बने हैं, वो पॉकेट मनी के रूप में चाहिए। आखिर कोई भी काम मुफ्त में नहीं किया जाता।

आपका बेटा,

सोनू

ये भी पढ़ें : पिता बेटी की दिल को छू लेने वाली छोटी कहानी

माँ बेटे का मैसेज पढ़कर मुस्कुराई। फिर एक कागज पर कुछ लिखने लगी। कुछ देर बाद वो आंगन में गई, जहाँ झूले पर सोनू बैठा हुआ था। माँ ने कागज उसके आगे बढ़ा दिया। सोनू ने कागज लिया और पढ़ने लगा। कागज में लिखा था –

बेटा तुमने अपना हिसाब दिया। अब मेरी बारी हैं, ये मेरा हिसाब :

९ महीने मैंने तुम्हें अपनी कोख में रखा, उसकी कीमत –  कुछ नहीं।

तुम भूखे होते थे, तब तुम्हें अपना दूध पिलाने की कीमत – कुछ नहीं।

तुम छोटे थे, तब तुम्हारा खयाल रखने की कीमत – कुछ नहीं।

तुम्हारे बीमार पड़ने पर रात-रात भर जागकर तुम्हारी तीमारदारी करने की कीमत – कुछ नहीं।

इन सबसे बढ़कर तुम्हारे लिए मेरे प्यार की कीमत तो लगाई ही नहीं जा सकती, वो तो अनमोल है।

ये पढ़कर सोनू की आँखों से आँसू बहने लगे। वो भागकर अपनी माँ के पास गया और उनसे लिपटकर बोला, “सॉरी मम्मी! मैंने कभी सोचा ही नहीं कि आपने मेरे लिए क्या-क्या किया है। कितनी तकलीफें सही है। आई लव यू मम्मी!”

उसने वो कागज लिया और उसमें लिखा : “PAID IN FULL”

सीख (Moral of the story)

माँ का प्यार अनमोल है। उसकी कीमत न लगाई जा सकती है, न चुकाई जा सकती है।

Friends, यदि आपको “Mother Son Heart Touching Story In Hindi” पसंद आई हो, तो आप इसे Share कर सकते है. कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि आपको यह कहानी कैसी लगी. नई post की जानकारी के लिए कृपया subscribe करें. धन्यवाद.



Read More Heart Touching Hindi Stories :

फ़रिश्ता माँ पर कहानी 

लास्ट डिलीवरी अमीर गरीब की कहानी

वेडिंग गिफ्ट पति-पत्नि के रिश्ते पर प्रेरक कहानी

 

About the author

Editor

Leave a Comment