Motivational Story In Hindi

मोटिवेशन कहानी छोटी सी 300 Words | Motivational Kahani Chhoti Si 300 Words

मोटिवेशन कहानी छोटी सी 300 Words (Motivational Kahani Chhoti Si 300 Words) इस पोस्ट में शेयर की जा रही है। 

Motivational Kahani Chhoti Si

Table of Contents

Motivational Kahani Chhoti Si

राजेश एक छोटे से गांव में रहता था। उसकी जिंदगी एक ही रूटीन में बंधी हुई थी—सुबह उठना, खेत पर काम करना और फिर थककर घर लौट आना। राजेश के मन में एक सपना था—वह बड़ा आदमी बनना चाहता था। लेकिन उसे लगता था कि उसकी सीमित साधनों और गांव की साधारण जिंदगी में यह मुमकिन नहीं है।

एक दिन गांव में एक साधु आया। उसने लोगों से कहा, “मेरे पास एक जादुई पत्थर है। जो इसे छुएगा, उसकी किस्मत बदल जाएगी।” राजेश को यह सुनकर बहुत उत्साह हुआ। वह साधु के पास गया और जादुई पत्थर के बारे में पूछा। साधु ने उसे पत्थर दिया और कहा, “सिर्फ मेहनत और सच्ची नीयत से ही ये पत्थर काम करेगा।”

राजेश पत्थर लेकर घर लौट आया और हर दिन उसे अपने पास रखकर मेहनत करने लगा। खेतों में काम करते हुए वह अब पहले से ज्यादा मेहनत करता और सोचता कि जल्द ही उसकी किस्मत बदलने वाली है। कुछ महीनों में राजेश के खेतों में फसल दोगुनी होने लगी। उसका नाम गांव भर में फैल गया। लोग उसकी तरक्की देखकर हैरान थे।

एक दिन साधु फिर से गांव आया। राजेश दौड़ता हुआ साधु के पास गया और बोला, “महात्माजी, आपके जादुई पत्थर ने मेरी जिंदगी बदल दी।”

साधु मुस्कराया और कहा, “बेटा, यह पत्थर जादुई नहीं था। असली जादू तेरी मेहनत, नीयत और विश्वास में था।”

राजेश हैरान रह गया, लेकिन उसने समझ लिया कि असली ताकत खुद के अंदर होती है। उसने साधु को धन्यवाद दिया और जिंदगी में कभी हार न मानने की कसम खाई।

Instagram follow button मोटिवेशन कहानी छोटी सी 300 Words | Motivational Kahani Chhoti Si 300 Words

More Hindi Stories 

जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी 

जोश भर देने वाली मोटिवेशनल कहानियां 

About the author

Editor

Leave a Comment