शेख चिल्ली और उसके दोस्तों की कहानी | Shekh Chilli And Friends Story In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम शेख चिल्ली और उसके दोस्तों की कहानी  (Shekh Chilli And Friends Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. ये कहानी शेख चिल्ली और उसके दोस्तों की मूर्खतापूर्ण हरक़त के बारे में हैं. पढ़िए पूरी कहानी :

Shekh Chilli And Friends Story In Hindi

Shekh Chilli And Friends Story In Hindi
Shekh Chilli And Friends Story In Hindi | Shekh Chilli And Friends Story In Hindi

पढ़े शेखचिल्ली की संपूर्ण कहानियाँ  

एक बार शेख चिल्ली के पड़ोस के गाँव में मेला लगा. शेख चिल्ली और उसके तीन मूर्ख दोस्त गाँव में मटर-गश्ती करते-करते ऊब गए थे. उन्होंने सोचा क्यों ना, मेला देख लिया जाए.

योजना बनते ही वे चारों पड़ोसी गाँव के लिए निकल गए. रास्ते में एक नदी पड़ी, जिसे उन्हें तैरकर पार करना था. चारों इस बात को लेकर भयभीत थे कि कहीं कोई नदी में डूब ना जाये. लेकिन हिम्मत करके वे सब नदी में उतरे और नदी पार ली.

नदी पार करने के बाद शेख चिल्ली बोला, “दोस्तों, हम चारों सही-सलामत नदी पार कर पाए हैं या नहीं, यह जानने के लिए मैं सबसे सिरों को गिनता हूँ.”

पढ़े : मुल्ला नसरुद्दीन की कहानियों का संग्रह 

शेख चिल्ली ने तीनों दोस्तों के सिर गिने, “एक..दो…तीन.” लेकिन अपना सिर गिनना भूल गया. कायदे से चार सिर होने चाहिए थे, लेकिन तीन सिर गिनकर शेख चिल्ली रोते हुए बोला, “ये तो तीन ही सिर हुए. हममें से कोई नदी में डूब गया है.”

“ऐसा कैसे हो सकता है? मैं गिनता हूँ.” एक दोस्त ने सिर गिनना शुरू किया, “एक..दो..तीन” वह भी अपना सिर गिनना भूल गया और रोने लगा, “कोई डूब गया है…कोई डूब गया है.”

अब दूसरे दोस्त ने सिरों की गिनती की, “एक..दो..तीन” वह भी अपना सिर गिनना भूलकर रोने लगा. वैसा ही तीसरे दोस्त ने किया. अब शेख चिल्ली और उसके सारे दोस्तों ने रोते हुए तय किया कि गाँव वापस चलते हैं. हम चारों में से कोई एक नदी में डूब गया है. घर चलकर यह बात बतानी होगी.”

चारों रोते हुए घर पहुँचे. शेख चिल्ली की माँ ने उन्हें जब रोते हुए देखा, तो पूछा, “क्या हो गया? क्यों रो रहे हो तुम सब?”

शेख चिल्ली ने रोते-रोते ही सारी बात बताई. तब उसकी माँ शेख चिल्ली के सिर पर चपत लगाकर बोली, “एक”. फिर एक-एक कर तीनों दोस्तों के सिर पर चपत लगाकर बोली, “दो..तीन…चार.”

चार सिर होने पर शेख चिल्ली और उसके मूर्ख दोस्तों ने रोना बंद किया.


दोस्तों, आशा है आपको ये “Shekh Chilli And Friends Story In Hindi“ पसंद आयी होगी. आप इसे Like कर सकते हैं और अपने Friends के साथ Share भी कर सकते हैं. मज़ेदार “Sheikh Chilli Aur Uske Dost Kahani” पढ़ने के लिए हमें Subscribe ज़रूर कीजिये. Thanks.  

Read More Story In Hindi      

पेड़ पर चढ़ा आदमी : मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा

अनोखा नुस्खा : मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा 

सबसे उज्जवल क्या? : अकबर बीरबल का किस्सा

सीमा की चौकसी : तेनाली राम का किस्सा  

Leave a Comment