लंबी दाढ़ी वाले बेवकूफ होते हैं : शेख चिल्ली की कहानी | Shekh Chilli’s Long Beard Story In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम शेख चिल्ली की कहानी “लंबी दाढ़ी वाले बेवकूफ होते हैं” (Shekh Chilli Aur Lambi Dadhi Ki Kahani) शेयर कर रहे हैं. शेख चिल्ली की लंबी दाढ़ी थी. एक बार किसी किताब में पढ़कर उसने दाढ़ी से निज़ात पाने की सोची और फ़िर उसने जो किया, वह पढ़कर आपका दिमाग चकरा जाएग. पढ़िये शेख चिल्ली का किस्सा “Shekh Chilli’s Long Beard Story In Hindi” :

Shekh Chilli Aur Lambi Dadhi Ki Kahani

Shekh Chilli Aur Lambi Dadhi Ki Kahani
Shekh Chilli Aur Lambi Dadhi Ki Kahani | Shekh Chilli Aur Lambi Dadhi Ki Kahani

पढ़े शेखचिल्ली की संपूर्ण कहानियाँ  

>

शेख चिल्ली को अपनी एक फ़ुट लंबी दाढ़ी पर बड़ा गुमान था. वह उसका ख़ास ख्याल रखा करता था. उसे लगता था कि लंबी दाढ़ी अक्लमंदी की निशानी है.

लेकिन, एक दिन एक किताब में उसने पढ़ लिया कि लंबी दाढ़ी वाले बेवकूफ़ होते हैं. इस वाक्य का उस पर इतना गहरा असर हुआ कि उसने अपनी दाढ़ी से निज़ात पाने का इरादा कर लिया, ताकि लोग उसे बेवकूफ़ न समझें.

किताब एक ओर रख वह कैंची ढूंढने में लग गया. घर की हम लाज़िमी जगह में उसने कैंची ढूंढी, लेकिन हाय रे ख़राब किस्मत कि उसे कैंची मिली ही नहीं. अब वो क्या करे? उसे तो किसी भी सूरत में दाढ़ी से निज़ात पाना था.

वह अपना दिमाग दौड़ाने लगा. तभी उसकी नज़र घर के एक कोने में रखे दीपक पर पड़ी. दीपक को देखते ही उसके दिमाग में कौंधा कि क्यों न दीपक की लौ से आधी दाढ़ी जला दूं. बची हुई बाद में मुंडवा लूंगा.

पढ़े : मुल्ला नसरुद्दीन की कहानियों का संग्रह 

यह ख्याल आते ही उसने दीपक जलाया और एक हाथ से अपनी दाढ़ी पकड़कर उसे दीपक की लौ के पास ले गया. दाढ़ी ने तुरंत आग पकड़ ली. आग की तपिश जब उसके चेहरे को झुलसाने लगी, तो वह छटपटाने लगा.

आनन-फ़ानन में दीपक को फेंककर वह गुसलखाने की ओर भागा और पानी से भरी बाल्टी में अपना सिर डुबो दिया. आग बुझी, तब कहीं उसकी जान में जान आई.

गुसलखाने से बाहर आकर वह सोचने लगा, “किताब में बिल्कुल ठीक लिखा है कि लंबी दाढ़ी वाले बेवकूफ होते हैं.”


दोस्तों, आशा है आपको ये “Shekh Chilli Aur Lambi Dadhi Ki Kahani“ पसंद आयी होगी. आप इसे Like कर सकते हैं और अपने Friends के साथ Share भी कर सकते हैं. मज़ेदार “Sheikh Chilli’s Beard Story In Hindi” पढ़ने के लिए हमें Subscribe ज़रूर कीजिये. Thanks.  

Read More Story In Hindi      

पेड़ पर चढ़ा आदमी : मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा

अनोखा नुस्खा : मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा 

सबसे उज्जवल क्या? : अकबर बीरबल का किस्सा

सीमा की चौकसी : तेनाली राम का किस्सा  

Leave a Comment