शेर और घमंडी बारहसिंगा की कहानी | The Vain Stag Story In Hindi

फ्रेंड्स, आज इस पोस्ट में हम शेर और घमंडी बारहसिंगा की कहानी (Sher Aur Ghamandi Barahsingha Ki Kahani) शेयर कर रहे हैं. यह कहानी एक ऐसे बारहसिंगे की है, जिसे अपनी सींगों पर बड़ा घमंड था, पर पैरों से घृणा. जब शेर से उसका समाना हुआ, तब क्या काम आये और क्या बारहसिंगा की सोच परिवर्तित हुई, जानने के लिए पढ़िए Ghamandi Barahsingha Story In Hindi :

Sher Aur Ghamandi Barahsingha Ki Kahani 

Sher Aur Ghamandi Barahsingha Ki Kahani 
Sher Aur Ghamandi Barahsingha Ki Kahani

जानवरों की कहानियों का विशाल संग्रह : click here

>

एक जंगल में एक बारहसिंगा रहता था. उसके बारह सींग थे, जो बहुत सुंदर थे. मगर पैर पतले और भद्दे थे. उसे अपने सींगों पर बड़ा घमंड था. जब भी वह नदी पर पानी पीने  जाता, तो नदी के स्वच्छ और शांत जल में अपने सुंदर सींगों को देखकर बहुत खुश होता. किंतु अपने पैरों को देखकर दु;खी हो जाता.  वह हमेशा सोचता कि भगवान ने उसे सींग तो बड़े सुंदर दिए हैं, लेकिन पैर बहुत ही भद्दे. ऐसे पैर किस काम के?

एक दिन वह नदी से पानी पी रहा था. तभी जंगल में शिकार के लिए भटकते एक भूखे शेर की नज़र उस पर पड़ गई. वह उस पर झपट्टा मारने आगे बढ़ने लगा. बारहसिंगा को जब शेर की आहट सुनाई पड़ी, तो उसने पलटकर देखा. अपने प्राण संकट में देख वह भागा और और कुछ ही देर में शेर की पहुँच से बहुत दूर निकल गया.

शेर से अपने प्राण बचाकर वह चैन की साँस ले ही रहा था कि उसके बारह सींग झाड़ियों में फंस गए. वह उन्हें छुड़ाने का प्रयत्न करने लगा, किंतु सफल न हो सका. कुछ ही देर में शेर उस तक पहुँच गया.

शेर को अपने सामने पाकर बारहसिंगा स्वयं को कोसने लगा कि व्यर्थ ही वह अपने पैरों को कमतर समझ रहा था और सींगों पर घमंड कर रहा था. अपने भद्दे पैरों के कारण वह शेर से बचकर निकल पाया था, लेकिन अब अपने सुंदर सींगों के कारण वह मुसीबत में फंस गया है.

किंतु समय हाथ से निकल चुका था. अब बारहसिंगा कुछ नहीं कर सकता था. सामने खड़े शेर ने उस पर झपट्टा मारा और उसे मारकर खा गया.

जिन पैरों को बारहसिंगा कोस रहा था, उसने उसके प्राण लगभग बचा लिए थे. किंतु जिन सुंदर सीगों पर उसे घमंड था, उनके कारण वह मौत के मुँह में जा फंसा और अंततः अपने प्राणों से हाथ धो बैठा.  

सीख (The Vain Stag Story In Hindi Moral)

किसी भी वस्तु का महत्त्व उसकी सुंदरता में नहीं, बल्कि उसके गुणों में है.

Vain Stag Short Moral Story In Hindi

एक बारहसिंगे को अपनी खूबसूरत सीगों पर बड़ा गर्व था। लेकिन जब वह अपने भद्दे पैरों को देखता, तो दुखी हो जाता और उन्हें कोसने लगता।

एक दिन वह नदी पर पानी पीने गया। वहां उसने एक शेर को अपनी ओर आते देखा। वह तेजी से वहां से भाग खड़ा हुआ और शेर की पहुंच से दूर निकल गया।

वह खुश था कि उसकी जान बच गई। वह खुशी खुशी आगे बढ़ा, तो एक कंटीली झाड़ी में उसके सींग फंस गए। उसने बहुत कोशिश की, लेकिन वह झाड़ियों से अपने सींग निकाल नहीं पाया। 

उसका पीछा करते करते शेर उस तक पहुंच गया और उसे दबोच लिया।

अपने आखिरी वक्त पर बारहसिंगा सोच रहा था कि जिन पैरों को मैं कोसता था। उसने मेरी जान बचा ही ली थी। लेकिन जिन सीगों पर मुझे गर्व था, उनकी वजह से मेरी जान जा रही है।

वस्तु की सुंदरता नहीं, बल्कि उसका गुण मायने रखता है।

Sher Aur Barahsingha Story Video

बच्चों की कहानियों का विशाल संग्रह : click here


Friends, आशा है आपको Sher Aur Ghamandi Barahsingha Ki Kahani” पसंद आई है. आप इसे Share कर सकते है. कृपया अपने comments के माध्यम से बतायें कि आपको The Arrogant Antler Story In Hindi कहानी कैसी लगी? नई पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया subscribe कर लें. धन्यवाद.

Leave a Comment