Motivational Story In Hindi Success Mantra

सक्सेस मंत्र ~ कहानी : आपकी कमज़ोरी भी बन सकती हैं आपकी ताकत

Short Inspirational Story About Strength And Weakness

Short Inspirational Story About Strength And Weakness In Hindi

Short Inspirational Story About Strength And Weakness In Hindi : एक १० साल का लड़का जूडो (Judo) सीखना चाहता था. अपनी इस चाहत को पूरा करने वह एक जापानी जूडो मास्टर के पास गया और उनसे निवेदन किया कि वे उसे जूडो सिखाये.

जापानी जूडो मास्टर ने लड़के को ध्यान से देखा. उस लड़के का एक हाथ नहीं था. पूछने पर लड़के ने बताया कि एक कार दुर्घटना में उसने अपना बांया हाथ गंवा दिया है. लेकिन अपनी अक्षमता के बाद भी वह जूडो सीखना चाहता है.

जूडो सीखने की उसकी ललक देख जूडो मास्टर ने उसे अपना शिष्य बना लिया और उसे जूडो सिखाने लगे. लड़का भी पूरी लगन से जूडो सीखने लगा. जूडो सीखते-सीखते लड़के को तीन महिने हो गए और इन तीन महिनों में मास्टर ने उसे जूडो का केवल एक ही मूव सिखाया.

लड़का अच्छा कर रहा था और उसकी इच्छा थी कि मास्टर उसे और भी मूव सिखाये. एक दिन वह मास्टर के पास जाकर बोला, “मास्टर, आपने मुझे अब तक जूडो का एक ही मूव सिखाया है. आपको नहीं लगता कि मुझे इसके दूसरे मूव भी आने चाहिए.”

पढ़ें : कैसे लोगों के बाल काटने वाला नाई बना अरबपति, रमेश बाबू के बिलियन बार्बर बनने की कहानी 

इस पर मास्टर बोले, “ये एक एकमात्र मूव है, जो तुम्हें तुम जानते हो और तुम्हें बस यही जानने की ज़रुरत है.”

लड़के को मास्टर की बात समझ में तो नहीं आई, लेकिन उन पर भरोसा कर वह जूडो का प्रशिक्षण प्राप्त करता रहा.

कुछ महिने बीतने के बाद मास्टर लड़के को एक जूडो प्रतियोगिता में ले गए. इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला लड़के ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया. दूसरे मुकाबले में भी उसे कोई मुश्किल नहीं हुई और वह बड़ी ही आसानी से जीत गया.

तीसरे मुकाबले में उसे कड़ी प्रतियोगिता का सामना पड़ा. इस मुकाबले में उसका प्रतियोगी आवेश में आ गया और अपने पैंतरों से उसे छकाने लगा. तब लड़के वह एक मूव आजमाया, जो उसके मास्टर ने उसे सिखाया था. इस मूव के सामने उसके प्रतियोगी ने हार मान ली. लड़का ख़ुश भी हुआ और हैरान ही.

लड़का प्रतियोगिता ने फाइनल में पहुँच चुका था. फाइनल में उसका मुकाबला जिस प्रतियोगी से होना था, वह अनुभवी और मंजा हुआ खिलाड़ी था. लड़के के लिए वो मुकाबला बहुत मुश्किल होने वाला था.

पढ़ें : १२ साल तक अवसाद में रहने वाला व्यक्ति ६० साल की उम्र में कैसे बना सुपर मॉडल 

फाइनल में प्रारंभ से ही प्रतियोगी उस पर हावी हो गया. एक समय ऐसा भी आया जब रेफ़री को लगने लगा कि लड़के को चोट न लग जाये. इसलिए उसने टाइम-आउट का इशारा भी कर दिया. वह मुक़ाबले को रोकने ही वाला था कि जूडो मास्टर ने बीच में आकर उनसे मुक़ाबला ज़ारी रखने का अनुरोध किया. रेफ़री ने यह अनुरोध मानकर मुक़ाबला नहीं रोका.

जब मुक़ाबला और आगे बढ़ा तो प्रतियोगी ने एक बड़ी भूल कर दी. लड़के को एक अच्छा मौका मिल गया और उसने अपना वही मूव अजमाया और कमाल की बात है कि इस मूव ने उसे मैच जिता दिया.

लड़का अपनी पहली ही प्रतियोगिता का विजेता बन चुका था. जब वह मास्टर के साथ वापस लौट रहा था, तो वे दोनों प्रतियोगिता के हर मुक़ाबले और मूव की बात कर रहे थे.

लड़के ने मास्टर से पूछा, “मास्टर जी, आपको कैसे पता था कि मैंने केवल एक मूव के भरोसे ये प्रतियोगिता जीत सकता हूँ?”

पढ़ें : सड़क किनारे अंडे बेचने वाला कैसे बना उदयपुर का एग किंग (Egg King Of Udaipur) 

मास्टर ने जवाब दिया, “तुम्हारी जीत दो कारणों से हुई है. पहली ये कि तुमने जूडो के सबसे मुश्किल मूव पर मास्टरी कर ली थी और दूसरी ये कि उस मूव से बचने का तुम्हारे प्रतियोगी के पास केवल एक ही तरीका था कि वह तुम्हारा बांया हाथ पकड़ ले.”

लड़के का बांया हाथ नहीं था. उसकी ये शारीरिक कमज़ोरी उसकी सबसे बड़ी ताकत बन गई थी.

सीखकई बार हम अपनी कमियों के लिए भगवान से शिकायत करते हैं, अपनी परिस्थितियों, ख़ुद को या अपने परिवारजनों को दोष देते हैं. उस वक़्त हम ये नहीं समझ पाते कि हमारी कमियां एक दिन हमारी सबसे बड़ी ताकत भी बन सकती है. हम सब ख़ास और महत्वपूर्ण है. इसलिए कभी ये न सोचें कि हममें कोई कमज़ोरी या कमी है और स्वयं में कभी भी हीनता की भावना न लायें. अपना कर्म करते जायें. सफ़लता अवश्य मिलेगी.

Friends, आपको ये ‘Short Inspirational Story About Strength And Weakness In Hindi‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Hindi Story पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और  Motivational Story पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Motivational Story In Hindi : 

About the author

Editor

Leave a Comment