सक्सेस मन्त्र ~ कहानी : सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता

Success Mantra Motivational Story In Hindi
Success Mantra Motivational Story In Hindi

Success Mantra Motivational Story In Hindi : एक जंगल में सुनहरे पंखों वाली बहुत सुंदर चिड़िया रहती थी. उसका प्रिय भोजन पेड़ के तनों पर रहने वाले कीड़े थे.

एक दिन वह इधर-उधर उड़ते हुए अपना भोजन तलाश रही थी. तभी एक आदमी पर उसकी नज़र पड़ी. वह एक छोटा सा लकड़ी का बक्सा लेकर जंगल तेज़ी से गुजर रहा था. चिड़िया को उस आदमी की जल्दबाज़ी देख कुछ हैरानी हुई और उसने उसे रोक कर पूछा, “भाई! क्या बात है? इतनी जल्दी में कहाँ जा रहे हो? कुछ परेशानी है क्या?”

“नहीं तो. ऐसी कोई बात नहीं है. आज सुबह से मैं पेड़ के तनों में रहने वाले कीड़ों को इकट्ठा  कर रहा था. इस लकड़ी के बक्से में मैंने उन कीड़ों को भरा हुआ है. अब जंगल के दूसरी ओर  बसे गाँव के बाज़ार में जाकर उन्हें बेचूंगा और बदले मुझे एक सुनहरा पंख मिलेगा. बाज़ार बंद न हो जाये. इसलिए जल्दी-जल्दी जा रहा हूँ.” आदमी ने उत्तर दिया.

>

यह बात सुनकर चिड़िया ने सोचा कि इसे सुनहरा पंख चाहिए और मुझे पेड़ के तने के कीड़े. हम दोनों की आवश्यकताओं की वस्तुयें एक-दूसरे के पास है. क्यों न इसे मैं अपना एक पंख देकर ये बक्सा ले लूं. इस तरह मुझे भोजन की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा.

पढ़ें :  जीवन की प्राथमिकतायें : प्रेरणादायक कहानी | Motivational Story About priority management 

उसने किसान को कहा कि मुझे तुम ये बक्सा दे दो. इसके बदले मैं तुम्हें एक सुनहरा पंख दे दूंगी. किसान को बिना बाज़ार गए ही सुनहरा पंख मिल रहा था, इसलिए वह तैयार हो गया. चिड़िया ने ख़ुशी-ख़ुशी अपना एक पंख उसे दिया और लकड़ी का वह बक्सा ले लिया. साथ ही उसने उस आदमी को रोज़ सुनहरे पंख के बदले कीड़े लाने के लिए राज़ी कर लिया.

उस दिन के बाद से चिड़िया को बिना किसी मेहनत के रोज़ कीड़े मिलने लगे. उसके बदले वह अपना एक पंख तोड़कर दे देती. बिना इधर-उधर भटके उसके दिन मज़े से बीतने लगे. लेकिन ऐसा करते-करते चिड़िया के पंख ख़त्म होने लगे. उसे उड़ने में परेशानी होने लगी.

वह दिन भी आया, जब उसके सारे पंख समाप्त हो गए. अब वह उड़ने में पूरी तरह असमर्थ हो गई. पंख न मिलने पर उस आदमी ने उसके लिए कीड़े लाना बंद कर दिया. अब चिड़िया लाचार हो चुकी थी. वह भोजन की तलाश में जा नहीं सकती थी और रोज़ बिना मेहनत मिलने वाला भोजन अब बंद हो चुका था. कुछ ही दिनों में चिड़िया भूख-प्यास से तड़पकर मर गई.

सीख  – सफ़लता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. कभी-कभी शॉर्टकट से मिली सफ़लता के गंभीर परिणाम भोगने पड़ सकते हैं. इसलिए हमेशा मेहनत पर भरोसा रखें. मेहनत का कोई तोड़ नहीं है. देर-सवेर ही सही मेहनत से सफ़लता अवश्य मिलती है और वह सफ़लता लंबे समय तक बनी रहती है.    

Friends, आपको ये ‘Success Mantra Motivational Story In Hindi‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Hindi Story पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Success Mantra और Motivational Story पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Motivational Story In Hindi : 

     

Leave a Comment