फ्रेंड्स, इन पोस्ट में लालची कुत्ते और हड्डी की कहानी (The Dog And The Bone Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. यह एक लालची कुत्ते की कहानी (Greedy Dog Story In Hindi) है और सीख देती है कि लालच करने का कैसा परिणाम हो सकता है. पढ़िए Lalchi Kutte Ki Kahani :
The Dog And The Bone Story
Table of Contents
जानवरों की कहानियों का संपूर्ण संग्रह पढ़ें : click here
एक भूखे कुत्ते को गाँव के एक कसाई ने दया कर हड्डी का एक टुकड़ा दे दिया. कुत्ते ने हड्डी का वह टुकड़ा मुँह में दबाया और ख़ुशी-ख़ुशी एकांत तलाशने चल पड़ा. एकांत में वह आराम से तृप्त होने तक हड्डी को चूसकर उसका स्वाद लेना चाहता था.
रास्ते में एक नदी पड़ी. कुत्ता जब नदी के किनारे से गुजरा, तो उसकी दृष्टि नदी के पानी पर दिखाई दे रही अपनी ही परछाई पर पड़ी. मूर्ख कुत्ते ने सोचा कि कोई दूसरा कुत्ता वहाँ मौजूद है, जो उसे घूर रहा है.
अपनी परछाई में उसे अपने मुँह में दबी हड्डी दिखाई दी और वह मूर्खतावश सोचने लगा कि दूसरे कुत्ते के पास भी हड्डी है. वह लालच से भर उठा और उस हड्डी को हथियाने अपना दिमाग लड़ाने लगा.
पढ़ें : मेंढक और बैल की शिक्षाप्रद कहानी
उसे अपनी शक्ति पर अभिमान था. उसके सोचा कि दूसरे कुत्ते को मैं भौंककर डरा दूंगा और हड्डी छीन लूंगा. अगर ये भौंकने से नहीं डरा, तो लड़ाई में तो मैं इसे हरा ही दूंगा.
उसके बाद वह नदी में दिख रही अपनी ही परछाई पर भौंकने लगा, जिससे उसके मुँह में दबी हड्डी पानी में गिर गई. कुत्ते के देखा कि दूसरे कुत्ते के मुँह में भी अब हड्डी नहीं थी. कुत्ते को अपनी मूर्खता का अहसास हो गया और वह मुँह लटकाकर वहाँ से चला गया. लालच ने उससे वह भी छीन लिया, जो उसके पास था.
सीख (Moral of the story)
लालच बुरी बला है.
ईसप की दंतकथाओं का संपूर्ण संग्रह : click here
Friends, आपको ये ‘The Dog And The Bone Story In Hindi‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Greedy Dog Story In Hindi पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Famous Aesop’s Fables & Story for Kids In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Hindi Stories :
- 25 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियाँ
- 21 सर्वश्रेष्ठ अकबर बीरबल कहानियाँ
- ईमानदारी पर 3 कहानियाँ
- अकबर बीरबल के 10 मज़ेदार चुटकुले
- एकता में बल है 3 कहानियाँ
- मित्रता का महत्व बतलाती 4 कहानियाँ