[मेंढक और बैल की कहानी, The Frog And The Ox Story In Hindi, Mendhak Aur Bail Ki Kahani]
फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम मेंढक और बैल की शिक्षाप्रद कहानी (The Frog And The Ox Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. ईसप की दंतकथा (Aesop’s Fables In Hindi) से की गई इस कहानी में मेंढक के बच्चे जब पहली बार बैल को देखते हैं, तो उसकी विशाल काया से डर जाते हैं. जब वे मेंढक को उस बारे में बताते हैं, तो अहंकार में चूर मेंढक इस बात का कतई नहीं मानता कि उससे भी विशाल जीव इस दुनिया में हो सकता है. उसके बाद वह क्या हरक़त करता है? उसका क्या परिणाम होता है? यह इस कहानी में वर्णन किया गया. पढ़िए पूरी कहानी :
The Frog And The Ox Story In Hindi
Table of Contents
जानवरों की कहानियों का संपूर्ण संग्रह पढ़ें : click here
एक मेंढक अपने तीन बच्चों के साथ जंगल में नदी किनारे रहता था. उन चारों की दुनिया जंगल और नदी तक ही सीमित थी. बाहरी दुनिया से उनका कोई वास्ता नहीं था.
खाते-पीते बड़े आराम और मज़े से उनका जीवन कट रहा था. मेंढक हृष्ट-पुष्ट था. उसके बच्चों के लिए वह दुनिया का सबसे विशालकाय जीव था. वह रोज़ उन्हें अपनी बहादुरी के किस्से सुनाता और उनकी प्रशंसा पाकर फूला नहीं समाता था.
एक दिन मेंढक के तीनों बच्चे घूमते-घूमते जंगल के पास स्थित एक गाँव में पहुँच गए. वहाँ उनकी दृष्टि एक खेत में चरते हुए बैल पर पड़ी. इतना विशालकाय जीव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. वे कुछ डरे, किंतु उसकी विशाल काया को देखते रहे. तभी बैल (Ox) ने हुंकार भरी और मेंढक के तीनों बच्चे डर के मारे उल्टे पांव भागते हुए अपने घर आ गए.
पढ़ें : लोमड़ी और सारस की कहानी : The Fox And The Crane Story
बच्चों को डरा हुआ देखकर जब मेंढक ने कारण पूछा, तो उन्होंने विस्तारपूर्वक बैल के बारे में बता दिया, “इतना बड़ा जीव हमने आज से पहले कभी नहीं देखा. हमें लगता है दुनिया का सबसे विशालकाय जीव आप नहीं वह है.”
अपने बच्चों की बात सुनकर मेंढक को बुरा लगा. उसने पूछा, “वह जीव दिखने में कैसा था?”
“उसके चार बड़े-बड़े पैर थे. एक लंबी सी पूंछ थी. दो नुकीले सींग थे. शरीर तो इतना बड़ा कि आपका शरीर उसके सामने कुछ भी नहीं.” बच्चे बोले.
यह सुनकर मेंढक के अहंकार को जबरदस्त ठेस पहुँची. उसने जोर के सांस खींची और हवा भरकर अपना शरीर फुला लिया. फिर बच्चों से पूछा, ”क्या वह इतना बड़ा था.”
“नहीं इससे बहुत बड़ा.” बच्चे बोले.
पढ़ें : लोमड़ी और अंगूर की कहानी | The Fox And The Grapes Story
मेंढक ने थोड़ी और हवा भरकर अपना शरीर और फुलाया, “क्या इतना बड़ा?”
“नहीं नहीं और बड़ा.”
मेंढक ने जंगल के बाहर कभी कदम ही नहीं रखा था. उसे बैल के आकार का अनुमान ही नहीं था. किंतु उसने मानो ज़िद पकड़ ली थी कि अपने बच्चों के सामने स्वयं को नीचा नहीं दिखाना है.
वह जोर से सांस खींचकर ढेर सारी हवा अपने शरीर में भरने लगा. उसका छोटा सा शरीर गेंद के समान गोल हो गया. किंतु इतने पर भी वह नहीं रुका. उसका शरीर में हवा भरना जारी रहा. उसने इतनी सारी हवा अपने शरीर में भर ली कि उसका शरीर वह संभाल नहीं पाया और फट गया. अपने अहंकार में मेंढक के प्राण पखेरू उड़ गए.
सीख (Moral of the frog and the ox story hindi)
अहंकार पतन का कारण है.
ईसप की दंतकथाओं का संपूर्ण संग्रह : click here
Friends, आपको ये ‘The Frog And The Ox Story In Hindi‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Mendhak Aur Bail Ki Kahani पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Famous Aesop’s Fables & Story for Kids In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Hindi Stories :
- २१ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियाँ
- २१ सर्वश्रेष्ठ अकबर बीरबल कहानियाँ
- परिवार का महत्त्व बतलाती ३ कहानियाँ
- ईमानदारी का महत्व बतलाती ३ कहानियाँ
- अकबर बीरबल के १० मज़ेदार चुटकुले
- एकता में बल है : ३ शिक्षप्रद कहानियाँ
- मित्रता का महत्व बतलाती ४ कहानियाँ