मित्रों इस पोस्ट में हम घोड़े और गधे की कहानी (The Horse And The Donkey Story In Hindi, Ghoda Aur Gadha Ki Kahani) शेयर कर रहे हैं. यह एक रोचक जानवरों की कहानी (Animal Story In Hindi) है, जो अंत में एक सीख देकर जाती है. पढ़िए पूरी कहानी :
The Horse And The Donkey Story In Hindi
Table of Contents
बच्चों की कहानियों का विशाल संग्रह : click here
एक गाँव में एक धोबी रहता था. उसके पास एक गधा और एक घोड़ा था. धोबी जब भी नदी पर कपड़े धोने जाता, तो गठरी में कपड़े बांधकर गधे की पीठ पर लाद देता. घोड़े का इस्तेमाल वह सवारी करने के लिए किया करता था.
रोज़ की तरह एक दिन धोबी कपड़े धोने नदी की ओर जा रहा था. कपड़े की गठरी गधे की पीठ पर लदी हुई थी. उस दिन कपड़े अधिक होने के कारण गठरी बहुत भारी था. जिसके बोझ से कुछ ही दूर चलकर गधा थक गया.
उस दिन साथ में घोड़ा भी था. गधे ने मदद मांगते हुए घोड़े से कहा, “घोड़े भाई! ज़रा मेरी मदद कर दो. कपड़े की गठरी बहुत भारी हैं. तुम भी थोड़ा बोझ उठा लो. इस तरह बोझ आधा-आधा बंट जायेगा.”
घोड़ा घमंडी था. वह बोला, “ये क्या कह रहे हो तुम? मैं घोड़ा हूँ और तुम गधे. मेरा काम सवारी ले जाना है और तुम्हारा काम बोझ ढोना. इसलिए तुम अपना काम ख़ुद करो. उसे मेरे सिर पर मत डालो.”
पढ़ें : थ्री लिटिल पिग्स स्टोरी
घोड़े के दो टूक जवाब से गधा उदास हो गया. पर क्या करता? बोझ उठाये चलता रहा. लेकिन कुछ दूर और चलने के बाद उससे आगे चला न गया. वह निढाल होकर गिर पड़ा.
धोबी ने जब गधे को हालत देखी, तो उसे उस पर दया आ गई. उसे लगा कि इतना सारा बोझ उसे गधे पर नहीं लादना चाहिए था. उसने गधे को उठाकर खड़ा किया और कपड़ों की गठरी घोड़े की पीठ पर रख दी.
अब गधा बिना किसी बोझ के चल रहा था और घोड़ा पूरा बोझ उठाये चल रहा था. पूरे रास्ते घोड़ा सोचता रहा, ‘काश मैंने गधे की बात मान ली होती और आधा बोझ बांट लिया होता. तो अभी मैं पूरा बोझ उठाये अकेला नहीं चल रहा होता.’
उस दिन घोड़े ने तय किया कि हमेशा अपने साथियों की और ज़रुरतमंदों की मदद करेगा.
सीख (Moral of the story)
हमेशा दूसरों की ज़रूरत के समय उनकी मदद करनी चाहिए.
Friends, आपको ये ‘The Horse And The Donkey Story In Hindi’ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. “The Horse And The Donkey Story In Hindi” पसंद आने पर Like और Share करें. Bedtime Kids Stories In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Hindi Stories :
२१ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियाँ
२१ सर्वश्रेष्ठ शिक्षाप्रद कहानियाँ
२१ सर्वश्रेष्ठ अकबर बीरबल की कहानियाँ
२१ सर्वश्रेष्ठ पंचतंत्र की कहानियाँ