फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम पंचतंत्र की कहानी ‘घमंड का सिर नीचा‘ (The Price Of Indiscretion Panchatantra Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. यह कहानी पंचतंत्र के तंत्र (भाग) लब्धप्रणाश से ली गई है. इस कहानी में एक ऊँट के अविवेक और घमंड का वर्णन किया गया है कि कैसे उसका अविवेक और घमंड उसे पतन की ओर ले जाता है. पढ़िए पूरी कहानी :
The Price Of Indiscretion Panchatantra
Table of Contents
अविवेक का मूल्य
पढ़ें पंचतंत्र की संपूर्ण कहानियाँ : click here
एक गाँव में उज्वलक नामक एक निर्धन बढ़ई रहता था. धन अर्जित करने के प्रयोजन से उसने परदेश जाने का विचार किया और परदेश की यात्रा में घर से रवाना हो गया.
गाँव पार करने के बाद रास्ते में एक घना जंगल पड़ा. जहाँ उसे प्रसव पीड़ा से कराहती एक ऊँटनी दिखाई पड़ी. उस ऊँटनी ने एक ऊँट को जन्म दिया. बढ़ई को ऊँटनी और उसके बच्चे पर दया आ गई और वह परदेश जाने का विचार त्यागकर उन दोनों को लेकर अपने घर लौट आया.
घर के बाहर ही उसने एक खूँटी से ऊँटनी को बांध दिया. वह रोज़ जंगल से हरे पत्ते लाकर ऊँटनी को खिलाने लगा. कुछ ही दिनों में ऊँटनी स्वस्थ हो गई. वह और उसका बच्चा बढ़ई के घर ही रहने लगे. ऊँटनी का दूध बढ़ई के बच्चों के पीने की काम आता और कुछ दूध वह गाँव में बेच आता. इस तरह ऊँटनी उसकी आजीविका का साधन बन गई.
समय बीता और ऊँटनी का बच्चा भी बड़ा हो गया. उसका उपयोग बढ़ई माल ढुलाई में करने लगा. बढ़ई ने ऊँट के गले में एक घंटी बांध दी. इससे ऊँट कहीं भी होता, उसे पता चल जाता था और उसे ढूंढना आसान हो जाता था.
पढ़ें : लालची नागदेव और मेंढकों का राजा ~ पंचतंत्र की कहानी
कुछ वर्षों में बढ़ई ने कई ऊँट और ऊँटनियाँ ख़रीद ली. उसका व्यापार अच्छा चल पड़ा. ऊँटनियों का दूध बेच-बेचकर वह धनवान हो गया. ऊँटों से माल ढुलाई करवाकर भी उसे अच्छी कमाई होने लगी.
सब कुछ अच्छा चल रहा था. किंतु, जिस ऊँट के गले में घंटी बंधी हुई थी, वह स्वयं को दूसरे ऊँटों से श्रेष्ठ समझने लगा. जब सारे ऊँट जंगल में पत्ते खाने जाते, तो वह समूह छोड़कर अकेला ही इधर-उधर घूमता रहता और घर भी देर से लौटता.
जंगल में जंगली जानवरों का भय था. उस पर उसके गले में घंटी बंधी हुई थी, जिसकी ध्वनि से जानवरों को ऊँट का पता चल जाता था. अन्य ऊँटों ने उसे चेताया, किंतु अपने घमंड में उसने किसी की बात नहीं मानी. उसे लगता था कि अन्य ऊँट उसकी घंटी से जलते हैं. इसलिए उसके गले से उसे उतरना चाहते हैं.
एक दिन जंगल में पत्ते खाने के बाद सारे ऊँट गाँव लौटने लगे, तो सबने उस ऊँट को भी अपने साथ चलने को कहा. लेकिन वह अकेला ही जंगल में घूमने निकल गया.
वह चलता, तो उसके गले की घंटी बजने लगती. एक शेर ने जब घंटी की आवाज़ का पीछा किया, तो उसे हृष्ट-पुष्ट ऊँट दिखाई पड़ा. उसे अपना शिकार मिल चुका था. उसने ऊँट पर झपट्टा मारा और उसका काम तमाम कर दिया.
सीख (Moral Of The Story)
घमंडी का सिर नीचा.
Friends, आपको “The Price Of Indiscretion Panchatantra Story In Hindi” कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. “The Camel With A Bell Around His Neck Story Hindi” पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही अन्य “Panchatantra Ki Kahani” पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Panchatantra Ki Kahani :
बंदर और लकड़ी का खूंटा कहानी
दो मछलियों और एक मेंढक की कहानी
टिटहरी का जोड़ा और समुद्र का अभिमान कहानी