ख़रगोश और उसके कान : बच्चों की शिक्षाप्रद कहानी | The Rabbit And His Ears Story For Kids In Hindi

The Rabbit And His Ears Story For Kids In Hindi
The Rabbit And His Ears Story In Hindi | The Hare And His Ears Story In Hindi

जानवरों की कहानियों का संपूर्ण संग्रह पढ़ें : click here

The Rabbit And His Ears Story For Kids In Hindi : बहुत समय पहले की बात है. एक जंगल में एक शक्तिशाली शेर रहा करता था. उसे भूख लगती, तो वह शिकार पर निकलता और जो जानवर उसके सामने पड़ जाता, उसका शिकार कर वह अपनी भूख मिटाता था. जंगल के सभी जानवर उससे डरते थे.

एक दिन शेर ने एक बकरी का शिकार किया. जब वह उसे खाने लगा, तो उसकी नुकीली सींगों से बुरी तरह घायल हो गया. उसे बहुत क्रोध आया और उसने तय किया कि जंगल में सींगों वाले जानवरों के लिए कोई जगह नहीं है. उसने पूरे जंगल में ये घोषणा करवा दी कि सींग वाले सभी जानवर जंगल छोड़कर चले जाए.

>

यह घोषणा सुनकर बेचारे सींग वाले जानवर क्या करते? सबमें शेर का भय था. इसलिए जंगल छोड़कर जाने की तैयारी करने लगे. उस जंगल में एक ख़रगोश भी रहता था. जब उसने भी शेर की घोषणा सुनी, तो डर के मारे सारी रात सो नहीं पाया.

अगली सुबह सींग वाले सभी जानवर जंगल से जाने लगे. उनमें से कई ख़रगोश के मित्र भी थे. ख़रगोश आख़िरी बार अपने मित्रों से मिलने गया. जब वह उनसे मिलकर वापस लौटने लगा, तो उसे धूप में अपनी परछाई दिखाई पड़ी. परछाई में जब उसने अपनी लंबे कानों को देखा, तो डर गया.

उसने सोचा कि कहीं मेरे लंबे कानों को शेर सींग न समझ ले. यदि उसके ऐसा समझ लिया, तो फिर चाहे मैं उसे कितना ही क्यों न समझाऊं, वह मेरी बात नहीं मानेगा. बेमौत मरने से अच्छा है कि मैं भी जंगल छोड़कर चला जाऊं. उसके बाद बिना देर किये उसने भी जंगल छोड़ दिया.

सीख (Moral Of The Story) 

Table of Contents

समझदारी इसी में है कि अपने शत्रुओं को ऐसा कोई अवसर न दिया जाए कि वह आप पर या आपकी प्रतिष्ठा पर आघात कर सके.

ईसप की दंतकथाओं का संपूर्ण संग्रह : click here


Friends, आपको ‘The Rabbit And His Ears Story In Hindi‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Rabbit’s Ears Moral Story In Hindi पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और  Famous  Aesop’s Fables & Story for Kids In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Hindi Stories :

Collection Of Best Stories For Kids In Hindi

Collection Of Best Motivational Stories In Hindi

Collection Of Best Akbar Birbal Stories In Hindi

Leave a Comment