आसमान गिर रहा है कहानी | The Sky Is Falling Down Story In Hindi

आसमान गिर रहा है कहानी, The Sky Is Falling Down Story In Hindi, Darpok Khargosh Ki Kahani डरपोक खरगोश की कहानी 

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में  हम आसमान गिर रहा है कहानी (The Sky Is Falling Down Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. ये कहानी एक डरपोक खरगोश की कहानी है. अपने डर के कारण वह जंगल में कैसा हाहाकार मचाता है, यही बच्चों की इस शिक्षाप्रद कहानी (Moral Story For Kids In Hindi) में बताया गया है. पढ़िए पूरी कहानी :  

The Sky Is Falling Down Story In Hindi

Table of Contents

>
The Sky Is Falling Down Story In Hindi
The Sky Is Falling Down Story | The Sky Is Falling Down Story

जानवरों की कहानियों का संपूर्ण संग्रह पढ़ें : click here

जंगल में एक डरपोक खरगोश रहता था. एक दिन वह देवदार के पेड़ के नीचे मज़े से सो रहा था कि अचानक एक फल उसके सिर पर आ गिरा. डरपोक खरगोश की नींद खुल गई. वह सोचने लगा कि ये क्या हुआ? क्या गिरा मेरे सिर पर? कहीं आसमान तो नहीं गिर रहा?

दिमाग में ये सोच आते ही वह डर गया और फिर क्या? वह भागने लगा. वह बेतहाशा भागा चला जा रहा था. उसे इस तरह भागते हुए जब हाथी ने देखा, तो पूछने गा, “अरे भाई खरगोश क्या हुआ? क्यों ऐसे भागे जा जा रहे हो?”

खरगोश हांफते हुए बोला, “भागो भागो…आसमान गिर रहा है.”

खरगोश की बात सुनकर हाथी भी डर गया. वह भी उसके पीछे-पीछे भागने लगा. कुछ देर बाद उनकी मुलाकात गेंडे से हुई. गेंडे ने भागने का कारण पूछा, तो हाथी ने खरगोश से सुनी बात दोहरा दी, “भागो भागो….आसमान गिर रहा है.”

पढ़ें : चमगादड़, पशु और पक्षी की कहानी 

ये सुनकर गेंडा भी डर गया और उनके पीछे हो लिया. अब जो भी उन्हें मिलता “आसमान गिर रहा है” सुनकर उनके पीछे भागने लगता. खरगोश ने पीछे हाथी, हाथी के पीछे गेंडा, गेंडे के पीछे भालू, भालू ने पीछे चीता और ऐसे ही जंगल के ढेर सारे जानवरों की कतार लग गई. सब बेतहाशा भागे जा रहे थे.

इतने सारे जानवरों को इस तरह भागते हुए जब जंगल में टहल रही लोमड़ी ने देखा, तो चकित रह गई. उसने कतार ने लगे भालू से पूछा, “क्या हुआ भाई, तुम सब लोग ऐसे कहाँ भागे चले जा रहे हो?”

“भागो भागो आसमान गिर रहा है.” भालू चिल्लाया.

ये सुनकर लोमड़ी अचरज में पड़ गई कि ऐसा भी कहीं होता है. उसने सारे जानवरों को रोका और बोली, “इस तरह भागने से किसी समस्या का हल नहीं निकलेगा. चलो जंगल के राजा शेर के पास चलते हैं.”

सब लोमड़ी के पीछे हो लिए. थोड़ी ही देर में सारे जानवर शेर के सामने खड़े थे. लोमड़ी ने शेर को सारी बात बताई.

ध्यान से सारी बात सुनने के बाद शेर ने पूछा, “सबसे पहले किसने आसमान गिरते हुए देखा?”

सबने खरगोश की तरफ़ इशारा किया. शेर ने खरगोश से पूछा, “तुमने कहाँ देखा कि आसमान गिर रहा है?”

पढ़ें : दो चूहों की कहानी 

“वनराज, मैं देवदार ने पेड़ ने नीचे सो रहा था कि तभी मेरे ऊपर आसमान का एक छोटा टुकड़ा गिरा और मैं भागने लगा और सबको बताने लगा. वनराज हम सबको भागना चाहिए कहीं पूरा आसमान गिर गया, तो हम सबका क्या होगा?”

खरगोश की बात सुनकर शेर को कुछ संदेह हुआ. उसने लोमड़ी से कुछ चर्चा की, फिर सारे जानवरों को लेकर उसी देवदार ने पेड़ के पास आया, जहाँ खरगोश सोया था. वहाँ देवदार का फल गिरा देख उसे सारा माज़रा समझ आ गया.

वह फल उठाकर शेर बोला, “तो ये है आसमान”

सारे जानवर समझ गए कि डरपोक खरगोश देवदार का फल गिरने पर सोचने लगा कि आसमान गिर रहा है. सब हँसने लगे. खरगोश बहुत शर्मिंदा हुआ. शेर ने खरगोश को समझाया कि इस तरह की अफ़वाह न फैलाए. उसने सारे जानवरों को भी समझाया कि बिना सोचे-समझे किसी की बात का यकीन न करें.

शिक्षा (Moral of the story)

  • बिना सोचे-समझे अफवाहें न फैलाएं.
  • किसी की बात पर बिना सोचे-समझे विश्वास न करें.

बच्चों की कहानियों का विशाल संग्रह : click here

Friends, आपको “The Sky Is Falling Down Story In Hindiकैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. “आसमान गिर रहा है कहानी” पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और  Famous Story for Kids In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Hindi Stories :

गधा, लोमड़ी और शेर की कहानी

बंदर और डॉल्फिन की कहानी

शेर और बंदर की कहानी

गंजा व्यक्ति और मक्खी की कहानी 

 

Leave a Comment