दो डायरी पति पत्नि की दिल छू लेने वाली कहानी | Two Diaries Husband Wife Heart Touching Story In Hindi




फ्रेंड्स, हम दो डायरी पति पत्नि की दिल छू लेने वाली कहानी (Two Diaries Husband Wife Story In Hindi Heart Touching) इस पोस्ट में शेयर कर रहे हैं। ये Husband Wife Relationship Story रिश्ते में एक दूसरे को स्वीकारने का महत्व बताती है। पढ़िए : 

इस वेबसाइट के समस्त आर्टिकल्स/सामग्रियों का कॉपीटाइट website admin के पास है। कृपया बिना अनुमति Youtube या अन्य डिजिटल या प्रिंट मीडिया में इस्तेमाल न करें। अन्यथा कार्यवाही की जावेगी। 

>

Two Diaries Husband Wife Story In Hindi

Two diaries husband wife story in hindi



वो उनकी शादी की सालगिरह का दिन था। पति पत्नी एक दूसरे से नाराज़ थे। कुछ देर पहले दोनों में किसी बात पर जोरदार बहस हुई थी और ये नाराज़गी उसका ही नतीज़ा थी।

दोनों की शादी को पांच साल हो चुके थे। इन पांच सालों में उनका प्यार धुंधला पड़ने लगा था। प्यार की जगह शिकायतों ने ले ली थी। दोनों ये बात अच्छी तरह जानते थे और चाहते थे कि उनके रिश्ते में वो पहले वाली बात आ जाए। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उनके रिश्ते में खटास बढ़ती जा रही थी।

उस समय पति बालकनी में ख़ामोश खड़ा था। पत्नी उसके पास आई और उसे एक डायरी देते हुए बोली, “मैं इन रोज़ रोज़ के झगड़ों से तंग आ चुकी हूं। ज़रूर हम दोनों में कुछ खामियां हैं, जिन्हें हमें दूर करना होगा। तभी हमारा रिश्ता बच पायेगा। मैं चाहती हूं कि अगले एक साल में तुम्हें मुझमें जो भी कमियां दिखाई पड़े, वो तुम इस डायरी में लिख देना। मैंने अपने लिए भी एक ऐसी ही डायरी ले ली है, जिसमें मैं तुम्हारी कमियां लिखा करूंगी। अगले साल अपनी शादी की सालगिरह के दिन हम एक दूसरे की डायरी पढ़ेंगे और उसमें जो भी कमियां लिखी होंगी, उस पर चर्चा करेंगे और उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे।”

ये भी पढ़ें : मां का प्यार दिल छू लेने वाली कहानी 

पति तैयार हो गया। वक्त गुजरता गया और एक साल बीत गया। शादी की सालगिरह आ गई। दोनों एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे। पहले पत्नी ने अपनी डायरी पति की तरफ़ बढ़ाई : 

पति डायरी के पन्ने पलटने लगा।

पहला पन्ना : तुमने पिछले साल मेरे बर्थ डे पर मुझे कोई तोहफ़ा नहीं दिया। मुझे बहुत बुरा लगा। तुम्हें तोहफ़ा देना चाहिए था।

दूसरा पन्ना : जब मेरे मम्मी डैडी हमारे घर आए थे, तब हमने मूवी देखने का प्लान बनाया था, लेकिन तुम उस दिन ऑफिस से देर से लौटे। मम्मी डैडी के सामने मुझे नीचा देखना पड़ा। तुम्हें वादा निभाना सीखना होगा।

तीसरा पन्ना : मैंने तुम्हारे लिए इतनी मेहनत से स्वेटर बुना था, लेकिन तुमने तारीफ़ के दो शब्द भी नहीं कहे। क्या मैं इस काबिल भी नहीं।

ये भी पढ़ें : एक सैनिक की दिल छू लेने वाली कहानी 

इसी तरह डायरी के सारे पन्ने भरे हुए थे।

पति ने जब डायरी पढ़ ली, तब पत्नी बोली, “मुझे लगता है कि अब से तुम ये गलतियां नहीं करोगे।”

पति ने ‘हां’ में सिर हिलाया। फिर पत्नी ने पति की डायरी ली और पन्ने पलटने लगी।

पहला पन्ना खाली था।

दूसरा पन्ना भी खाली था।

तीसरा पन्ना भी खाली था। 

पत्नी ने देखा कि डायरी के सारे पन्ने खाली हैं। वह नाराज़ होते हुए बोली, “तुम मेरी एक बात भी नहीं मान सकते। मैंने साल भर कितनी मेहनत से पूरी डायरी लिखी और तुम एक पन्ना भी नहीं लिख सके।”

पति ने कहा, “आखिरी पन्ना खोलो। उस पर मैंने सब लिख दिया है।”

पत्नी ने आखिरी पन्ना खोला और पढ़ने लगी। उसमें लिखा था :

“डियर! चाहे तुमसे जितनी शिकायतें करूं, तुमसे जितनी बहस करूं, सच ये है कि मैं तुम्हारा दिल से आभारी हूं। क्योंकि इतने सालों में तुमने मुझे और मेरे परिवार को बहुत प्यार दिया है। इसलिए इस डायरी में लिखने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है। ऐसा नहीं है कि तुममें कोई कमियां नहीं, लेकिन तुम्हारे प्यार, समर्पण और त्याग के सामने वो सारी कमियां बौनी हैं। हजारों कमियां हैं मुझमें, इसके बावजूद तुम मेरी परछाई बनकर हरदम मेरे साथ रहती हो। भला अपनी परछाई की भी कोई कमी निकालता है। तुम जो हो, जैसी हो, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं और इसी तरह तुमसे लड़ते झगड़ते और प्यार करते अपनी सारी जिंदगी गुजार देना चाहता हूं। उम्मीद है, तुम मुझे और मेरे परिवार को यूं ही प्यार करती रहोगी।”

ये पढ़कर पत्नी की आंखों में आंसू उमड़ आए। उसने उसी समय अपनी डायरी पति के हाथ छीन ली और उसे जला दी। साथ में वो सारी शिकायतें भी, जो इतने सालों से उसके मन में दबी हुई थी। 

पति पत्नी दोनों ने फैसला किया कि वे जैसे हैं, वैसे ही एक दूसरे को स्वीकार करेंगे – अच्छाइयों के साथ, कमियों के साथ और ढेर सारे प्यार के साथ।




Friends, आपको ये Two Diaries Husband Wife Story In Hindi Emotional Heart Touching कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Husband Wife Relationship Story In Hindi पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Emotional, Heart Touching Stories, Moral Stories, Motivational Stories & Kids Stories In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

इन कहानियों को भी अवश्य पढ़ें :

अमीर लड़की गरीब लड़का प्रेम कहानी

पिता और बेटी की दिल छू लेने वाली कहानी 

Leave a Comment