बच्चों के लिए १५ छोटी छोटी शिक्षाप्रद कहानियाँ | 15 Very Short Moral Story For Kids In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम बच्चों के लिए बच्चों की छोटी छोटी शिक्षाप्रद कहानियाँ (Very Short Moral Story For Kids In Hindi) शेयर कर रहे है. ये सभी कहानियाँ रोचक और मनोरंजक होने के साथ-साथ शिक्षाप्रद भी हैं, जो बच्चों को अच्छी सीख देती हैं. पढ़िए बच्चों की ये लघु कहानियाँ :

Very Short Moral Story For Kids In Hindi

Very Short Moral Story For Kids In Hindi
Very Short Moral Story For Kids In Hindi

1 : मूर्ख कुत्ते की कहानी | Foolish Dog Story In Hindi

एक किसान के कई गायें और बैल थे. गायों का उपयोग वह दूध के लिए और बैलों का उपयोग खेती के लिए किया करता था. घर की रखवाली के लिए उसने एक कुत्ता भी पाला हुआ था.

>

कुत्ता कई बार घूमता-घूमता गौशाले में जाता और वहाँ गायों को पैरा खाते हुए देखता था. एक दिन उसे गायों को परेशान करने की सूझी और वह पैरों के ढेर के ऊपर जाकर बैठ गया.

गायों ने उसे हटने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और गायों को चिढ़ाता रहा. तंग आकर गायों ने कुत्ते की शिकायत पास ही खड़े एक बैल से कर दी. बैल ने आव देख ना ताव और कुत्ते को जोर की लात मारी कि उसकी हड्डी-पसली एक हो गई.

उस दिन की बाद वह कभी गौशाले की ओर नहीं गया.

सीख (Moral of the story)

अपने काम से काम रखना चाहिए.


2: गधे और बकरी की कहानी| Donkey And Goat Story In Hindi

एक किसान के पास एक गधा और बकरी थी. किसान गधे से दिन भर काम करवाता, वहीं बकरी सिर्फ़ दूध देने के काम आती थी.

ज्यादा काम करवाने के कारण किसान गधे को ज्यादा खाने को देता था. ये देख बकरी को जलन होती थी. एक दिन उसने गधे की पिटाई करवाने की योजना बनाई.

वह गधे के पास जाकर बोली, “गधे भाई! कितना काम करते हो तुम? कल तुम बीमार होने का नाटक करना. इससे तुम्हें एक दिन की छुट्टी मिल जायेगी.”

बकरी को लग रहा था कि गधे की बीमारी का नाटक देख किसान उसकी ख़ूब धुनाई करेगा.

अगले दिन गधा बकरी की बात मानकर निढाल पड़ा रहा. किसान उसे वैसी हालत में देख वैद्य के पास ले गया.

वैद्य बोला, “इस गधे को बकरी के दिल का काढ़ा बनाकर पिलाना पड़ेगा, तब ये ठीक होगा.”

किसान ने घर पहुँचकर बकरी को मार दिया और उसके दिल का काढ़ा बनाकर गधे को पिला दिया.

सीख (Moral of the story)

जैसी करनी वैसी भरनी.


3: चार डाकुओं की कहानी | Four Bandits Story In Hindi

रात का समय था. एक आदमी जंगल से जा रहा था. अचानक चार डाकुओं ने उसे घेर लिया. उन्होंने उसके सारे पैसे और कीमती सामान छीन लिये.

उसके बाद वे उसे मारने ही वाले थे कि वो आदमी बोला, “तुम लोग मुझे नहीं मार सकते. मेरे ज्योतिषी ने कहा है कि मुझे कोई अंधा ही मार सकता है.”

ये सुनकर चारों डाकू हँसने लगे और बोले, “इसमें कौन सी बड़ी बात है? हम अपनी आँखों पर पट्टी बांधकर तुझे मार डालेंगे.”

और उन्होंने अपनी आँखों पर पट्टी बांध ली. इधर आदमी मौके का फ़ायदा उठाकर भाग गया.

सीख (Moral of the story)

मुसीबत के समय अक्लमंदी से काम लेना चाहिए.


4 : क्रोधी दानव की कहानी | The Short Tempered Demon Story In Hindi

एक समय पहले की बात है. जंगल में एक दानव रहता था. वह क्रोधी स्वभाव का था. छोटी-छोटी बात पर उसे क्रोध आ जाता था और क्रोध में आकर वह कुछ भी कर जाता था.

गर्मी के दिन थे. दानव ने सोचा क्यों ना पेड़ के ऊपर एक सुंदर सा घर बनाया जाये और वह मेहनत में जुट गया. दस दिनों तक कठिन परिश्रम कर उसने एक पेड़ की सबसे ऊँची डाल पर अपने लिए घर बना लिया.

घर बन जाने के बाद दानव ने सोचा कि नदी में स्नान कर आता हूँ, फिर घर में  प्रवेश करूंगा. उसने नदी में स्नान किया और घर की तरफ़ जाने लगा. तभी कहीं से एक कबूतर उड़ता हुआ आया और उसके ऊपर बीट कर दिया.

दानव को बहुत क्रोध आया और वह कबूतर को मारने उसका पीछा करने लगा. कबूतर अपने प्राण बचाने तेजी से उड़ने लगा. उड़ते-उड़ते वो थक गया, तो एक पेड़ की ऊँची डाल पर बैठ गया.

दानव ने जब कबूतर को पेड़ पर बैठा देखा, तो अपनी शक्तिशाली भुजाओं से उस पेड़ को ही उखाड़कर फेंक दिया. उसे होश ही नहीं था कि ये वही पेड़ है, जिस पर उसने अपना घर बनाया है. कबूतर तो उड़ गया, लेकिन उसका घर उजड़ गया.

सीख (Moral of the story)

बिना सोचे समझे क्रोध करने का गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है.


5 : घमंडी चूहे की कहानी | The Arrogant Mouse Story In Hindi

एक घर में दो चूहे रहा करते थे. एक चूहा मोटा-ताज़ा था और दूसरा दुबला पतला. मोटा चूहा बहुत घमंडी थी. वह बात-बात पर दुबले चूहे को सताता रहता था.

एक दिन दोनों में लड़ाई हो गई. दोनों घर की छप्पर पर चढ़कर लड़ने लगे. मोटा चूहा ज्यादा ताकतवर था. उसने दुबले चूहे तो इतनी ज़ोर से लात मारी कि वह छप्पर से लुड़कता हुआ नीचे ज़मीन पर जा गिरा.

उसे नीचे गिराकर मोटा चूहा बहुत ख़ुश हुआ और ख़ुशी से नाचने लगा. दूर पेड़ पर बैठे एक गिद्ध की नज़र उस नाचते हुए चूहे पर पड़ गई. वह उड़ता हुआ आया और मोटे चूहे को अपने पंजे के दबाकर ले गया. घमंड के साथ-साथ मोटे चूहे का भी अंत हो गया.

सीख (Moral of the story)

घमंड आपको ख़ुद को नुकसान पहुँचा सकता है.


6 : चतुर पत्नी की कहानी | The Clever Wife Story In Hindi

एक किसान हर रोज़ रात किसी न किसी मेहमान को दावत पर घर बुला लेता था. रोज़-रोज़ मेहमानों के लिए खाना पकाकर और उनकी आव-भगत कर उसकी पत्नी तंग आ चुकी थी

एक रात फ़िर किसान ने एक व्यक्ति को दावत के लिए घर बुलाया. पत्नी खाना तैयार करने लगी. उसने खीर के लिए दूध लेने किसान को बाज़ार भेज दिया.

किसान की गैर-मौजूदगी में मेहमान घर आया. उसने देखा, आंगन में फूल-माला से सजा सिलबट्टा रखा हुआ है.

आश्चर्य में उसने पूछा, “इस सिलबट्टे को ऐसे क्यों सजा कर रखा गया है?”

किसान की पत्नी ने उत्तर दिया, “ये मेरे पति ने रखा है. हमारे घर  खाना खिलाने के बाद मेहमनों को इसी सिलबट्टे से मारने का रिवाज़ हैं.”

ये सुनकर मेहमान डर कर भाग गया.

घर लौटकर किसान को मेहमान के बिना खाए चले जाने की बात पता चली, तो उसने कारण पूछा.

पत्नी बोली, “वो ये सिलबट्टा मांग रहा था. मैंने मना किया, तो गुस्से में चला गया.”

उधर किसान के घर में सिलबट्टे से मारने के रिवाज़ के बारे में उस मेहमान ने पूरे गाँव के लोगों को बता दिया. फ़िर कभी कोई किसान के घर दावत में नहीं गया.

इस तरह किसान की पत्नी के अपनी समस्या सुलझा ली.

सीख (Moral of the story)

हर समस्या का समाधान बुद्धिमानी से किया जा सकता है.


7 : नासमझ चूहे की कहानी | The Ignorant Rat Story In Hindi

एक चूहा जन्म होने के बाद से अपनी माँ के साथ बिल में था. जब वह थोड़ा बड़ा हुआ, तो उसने अपनी माँ से बाहर घूमने जाने की अनुमति मांगी. माँ ने उसे जल्दी वापस आ जाने की नसीहत देकर बाहर जाने की अनुमति दे दी.

नन्हा चूहा बिल से बाहर निकलकर इधर-उधर घूमने लगा. घूमते-घूमते उसे एक मुर्गा दिखाई पड़ा. उसकी चोंच और कलगी देख नन्हे चूहे ने सोचा – “उफ़्फ़, यह कितना ख़तरनाक दिखता है. इससे तो दूर रहना चाहिए.”

और वह डरकर दूर भाग गया.

कुछ देर बाद उसे एक बिल्ली दिखाई पड़ी. उसके नरम-मुलायम बाल देख वह सोचने लगा – “ओह, ये कितनी प्यारी है. मुझे इससे दोस्ती करनी चाहिए.”

वह बिल्ली के दोस्ती करने उसके पास जाने लगा, तभी एक चूहा आया और उसे यह कहते हुए खींचकर ले गया, “बिल्ली बहुत ख़तरनाक होती है. कभी उसके पास मत जाना. मारे जाओगे.”

सीख (Moral of the story)

कभी किसी को उसके बाहरी रूप-रंग से नहीं परखना चाहिए.


8 : गधा और कुत्ता की कहानी | The Donkey And The Dog Story In Hindi

एक गाँव में एक धोबी रहता था. उसके पास एक गधा था, जो घर से नदी तक और नदी से घर तक कपड़ों की ढुलाई के काम आता था. घर की रखवाली के लिए धोबी ने एक कुत्ता भी पाला हुआ था.

गधा रोज़ देखता था कि जब भी धोबी घर आता है, तो कुत्ता दुम हिलाता हुआ उसके आस-पास घूमने लगता है और उसका पैर चाटने लगता है. धोबी भी ख़ुश हो जाता है और उसके साथ खेलता है.

गधे ने सोचा कि मैं भी यदि ऐसा ही करूं, तो धोबी मेरे साथ भी खेलेगा. एक दिन जब धोबी घर आया, तो गधा उसके पास जाकर दुम हिलाने लगा और उसे चाटने लगा. यह देख धोबी को गुस्सा आ गया. उसने लाठी उठाई और गधे की खूब धुनाई की.

सीख (Moral of the story)

दूसरों की नक़ल मत करो.


9 : कद्दू खाने वाली लोमड़ी की कहानी | The Fox Who Ate A Pumpkin Story In Hindi

एक लोमड़ी सुबह से भूखी थी. दिन भर भटकने के बाद भी उसे शिकार नहीं मिला था. जब उसे एक खेत दिखाई पड़ा, तो वह उसमें घुस गई.

खेत में ढेर सारे कद्दू लगे हुए थे. भूखी लोमड़ी एक कद्दू खाने लगी. उसी समय किसान वहाँ आ गया. उसने जब लोमड़ी को कद्दू खाते हुए देखा, तो बहुत क्रोधित हुआ.

लोमड़ी उससे क्षमा मांगने लगी, लेकिन किसान ने उसे क्षमा नहीं किया. उसने उसकी पूंछ में आग लगा दी.

पूंछ में आग लग जाने पर लोमड़ी दर्द से छटपटाने लगी और इधर-उधर भागने लगी. भागते हुए वह पास ही के गेंहूँ के खेत में चली गई. वह खेत भी उसी किसान का था. लोमड़ी की पूंछ में लगी आग से गेंहूँ का पूरा खेत जल गया.

किसान अपनी करनी पर बहुत पछताया.

सीख (Moral of the story)

छोटी गलतियों के लिए दूसरों को क्षमा कर देना चाहिए.


10 : मक्के का दाना कहानी | The Grain Of Corn Story In Hindi

एक शाम दो मुर्गियाँ बाड़े में घूम रही थी. अचानक, उनकी नज़र मक्के के एक दाने पर पड़ी और वे दोनों उसे उठाने के लिए उसकी ओर भागी. अब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने थी. दोनों मक्के के दाने पर अपना हक़ जताने लगी.

एक बोली, “मक्के का ये दाना मेरा हैं.”

दूसरी भी बोली, “नहीं, मक्के का ये दाना मेरा है.”

फिर क्या था? दोनों आपस में भिड़ गई. कोई किसी से कम न थी. उनकी लड़ाई बढ़ती गई. दोनों लड़ने में इतनी व्यस्त थीं कि उनका ध्यान कुछ दूर पर पड़े मक्के के दाने की ओर था ही नहीं.

एक कौवा बड़ी देर से दोनों को लड़ते हुए देख रहा था. उसने मौके का फ़ायदा उठाया और मक्के के दाने को ले उड़ा.

सीख (Moral of the story)

आपस की लड़ाई में तीसरा फ़ायदा उठा लेता है.


11:  नासमझ चूहे की कहानी | The Ignorant Rat Story In Hindi

एक चूहा जन्म होने के बाद से अपनी माँ के साथ बिल में था. जब वह थोड़ा बड़ा हुआ, तो उसने अपनी माँ से बाहर घूमने जाने की अनुमति मांगी. माँ ने उसे जल्दी वापस आ जाने की नसीहत देकर बाहर जाने की अनुमति दे दी.

नन्हा चूहा बिल से बाहर निकलकर इधर-उधर घूमने लगा. घूमते-घूमते उसे एक मुर्गा दिखाई पड़ा. उसकी चोंच और कलगी देख नन्हे चूहे ने सोचा – “उफ़्फ़, यह कितना ख़तरनाक दिखता है. इससे तो दूर रहना चाहिए.”

और वह डरकर दूर भाग गया.

कुछ देर बाद उसे एक बिल्ली दिखाई पड़ी. उसके नरम-मुलायम बाल देख वह सोचने लगा – “ओह, ये कितनी प्यारी है. मुझे इससे दोस्ती करनी चाहिए.”

वह बिल्ली के दोस्ती करने उसके पास जाने लगा, तभी एक चूहा आया और उसे यह कहते हुए खींचकर ले गया, “बिल्ली बहुत ख़तरनाक होती है. कभी उसके पास मत जाना. मारे जाओगे.”

सीख (Moral of the story)

कभी किसी को उसके बाहरी रूप-रंग से नहीं परखना चाहिए.


12 : कौवों के बीच कबूतर | The Pigeon Among Crows Story In Hindi

एक बार एक किसान ने अपने खेत में मक्का बोया. फ़सल अच्छी हुई. लेकिन, कौवों का झुंड रोज़ आकर उसे बर्बाद करने लगा. किसान परेशान था. उसने कौवों को भगाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफ़ल नहीं हो पाया.

एक दिन सुबह-सुबह सारे कौवे मक्के के खेत में धावा बोलने की तैयारी में थे कि एक कबूतर उनके पास आया और बोला, “मित्रों, क्या मैं भी तुम्हारे साथ मक्के के खेत में चल सकता हूँ.”

“क्यों नहीं.” कहकर कौवों ने उसे अपने साथ ले लिया.

उस दिन किसान ने कौवों को पकड़ने के लिए खेत में जाल बिछाया था. जैसे ही वे सब खेत में उतरे, किसान के बिछाए जाल में फंस गए, कबूतर भी.

किसान जब कौवों को मारने के लिए आया, तो जाल में कबूतर को भी फंसा हुआ पाया. वो बोला, “कबूतर, तुमने गलत संगति कर ली थी. अब तुम्हें इसका फल भुगतना पड़ेगा.”

कौवों के साथ कबूतर भी मारा गया.

सीख (Moral of the story)

गलत संगत की कीमत चुकानी ही पड़ती है. इसलिए सोच-समझकर संगति करें.


13 : चोर और व्यापारी की कहानी | The Thief And The Merchant Story In Hindi

एक रात सराय में दो व्यक्ति पहुँचे. एक व्यापारी था और एक चोर. उस समय सराय में एक ही कमरा खाली था. सराय मालिक ने दोनों को एक ही कमरे में ठहरा दिया.

कमरे में पहुँचने के बाद चोर को पता चला कि व्यापारी के पास एक अनमोल हीरा है. उसने व्यापारी के सो जाने के बाद उसे चुराने का निश्चय किया.

व्यापारी जब सो गया, तो चोर ने व्यापारी का सारा सामान छान मारा, लेकिन उसे हीरा नहीं मिला.

अगली सुबह जब व्यापारी उठा, तो चोर बोला, “मैं एक चोर हूँ. रात में तुम्हारे सोने के बाद मैंने चोरी करने के इरादे से तुम्हारा अनमोल हीरा सब जगह तलाशा. लेकिन मुझे वो नहीं मिला. आखिर तुमने उसे छुपाया कहाँ था?”

“मैंने उसे तुम्हारे थैले में छुपा दिया. मुझे पता था कि तुम सब जगह तलाशोगे, लेकिन अपने थैले में नहीं.” व्यापारी ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया.

सीख (Moral of the story)

बेइमानों से बचने के लिए चतुराई से काम लेना पड़ता है.


14: पेड़ और शेर की कहानी | Trees And Lion Story In Hindi

एक जंगल में कई पेड़ थे. वहाँ ढेर सारे जानवर भी रहते थे. पेड़ों को जानवरों का हर समय उनके आस-पास दौड़ते-भागते रहना पसंद नहीं था. सबसे ज्यादा उन्हें शेर के समस्या थी. उसकी दहाड़ से उनकी शांति भंग होती थी. वे चाहते थे कि जंगल से सारे जानवर भाग जायें.

एक दिन पेड़ों ने मिलकर एक योजना बनाई और जोर-जोर से हिलने लगे. ये देखकर जंगल के सारे जानवर डर गए और जंगल छोड़कर चले गए. शेर भी चला गया. अब सारे पेड़ बहुत ख़ुश थे.

ये ख़बर पास के गाँव में भी पहुँच गई. वे लोग जानवरों के डर से, खास तौर पर शेर के डर से, जंगल में घुसते नहीं थे.

लेकिन अब उन्हें कोई डर नहीं था. वे अगले दिन से कुल्हाड़ी लेकर जंगल जाकर  पेड़ काटने लगे. इस तरह जंगल के सारे पेड़ काट दिए गए.

सीख (Moral of the story)

सदा मिल-जुलकर रहना चाहिए.


15: कुम्हार के घड़े की कहानी | The Potter’s Pot Story In Hindi

एक कुम्हार मिट्टी के घड़े बनाकर बेचा करता था. उसने घड़े बहुत कमज़ोर होते थे और बड़ी जल्दी टूट जाते थे.

ग्राहक अक्सर घड़े जल्दी टूट जाने की शिकायत उससे करते. इन शिकायतों से कुम्हार तंग आ गया था.

एक दिन उसने भगवान से प्रार्थना की, “हे ईश्वर! मेरे बनाये घड़ों को इतना मजबूत कर दो कि वो कभी ना टूटे.”

उस दिन के बाद से कुम्हार के बनाये घड़े इतने मजबूत होते कि टूटते ही नहीं. परिणाम ये हुआ, कि ग्राहकों का उसके पास आना बंद हो गया और उसका धंधा मंदा चलने लगा.

तब उसने भगवान से प्रार्थना की, “हे ईश्वर! मेरे घड़ों को फ़ले जैसा ही कर दो.”

भगवान हँसे और उन्होंने वैसा ही किया.

सीख (Moral of the story)

जो है, उसमें खुश रहना सीखो.


Friends, आपको ये ‘Very Short Moral Story For Kids In Hindi Written कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. “Bachhon Ki Chhoti Chhoti Shikshaprad Kahaniyan” पसंद आने पर Like और Share करें. Moral Stories, Fairy Tales & Bedtime Kids Stories In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Hindi Stories: 

Bedtime Story Fairy Tales In Hindi

10 Best Aesop’s Fables In Hindi

Leave a Comment