मित्रों, ये कहानी ‘सड़क पर कितने मोड़ “Akbar Birbal Short Stories In Hindi’ बादशाह अकबर के मित्र फ़ारस के शहंशाह के द्वारा उनसे पूछे गए प्रश्न के बारे में हैं. इस प्रश्न के कारण अकबर चिंता में पड़ गए थे और हमेशा की तरह बीरबल ने इसका उत्तर देकर उनकी चिंता दूर की थी. कैसे? यही तो कहानी है, पढ़िये akbar birbal की ये कहानी :
Sadak Par Kitne Mod Akbar Birbal Short Stories
Table of Contents
पढ़ें : अकबर बीरबल की संपूर्ण कहानियाँ
फ़ारस के शहंशाह और बादशाह अकबर गहरे मित्र थे. अक्सर पत्र लिखकर वे एक-दूसरे का हाल-चाल पूछते रहते थे. पत्र में वे आमोद-प्रमोद की बातें, लतीफ़े और पहेलियाँ भी लिखते थे. पहेलियों का उत्तर सही मिलने पर वे एक-दूसरे को उपहार भी भेजा करते थे.
लेकिन अकबर फ़ारस के शहंशाह के सामने शर्मिंदा नहीं होना चाहते थे. उन्हें किसी भी सूरत में इस प्रश्न का उत्तर देना ही था. उन्होंने टोडरमल को बुलवाया और कहा, “टोडरमल! तुम अभी तुरंत कुछ सैनिकों को लेकर निकल जाओ. तुम्हें हमारे पूरे साम्राज्य की सड़कों के मोड़ों की गणना करनी है. किसी भी सूरत में हमें ये काम पूरा करके दो.”
फ़ारस के शहंशाह के पूछे गए प्रश्न को जानकर बीरबल मुस्कुरा उठा और बोला, “जहाँपनाह! इस आसान से प्रश्न के लिए आपको टोडरमल को कहीं भी भेजने की आवश्यकता नहीं थी. मैं तो यही खड़े-खड़े ये बता सकता हूँ कि आपके राज्य की सड़कों पर कितने मोड़ हैं. यहाँ तक कि मैं तो ये भी बता सकता हूँ कि पूरी दुनिया की सड़कों में कितने मोड़ हैं.”
अकबर ने बीरबल को इनाम में सोने का हार दिया और फ़ारस के शहंशाह के प्रश्न का उत्तर उन्हें भिजवा दिया.
पढ़ें : अकबर बीरबल की संपूर्ण कहानियाँ
दोस्तों, आशा है आपको akbar birbal की ये story ‘Sadak Par Kitne Mod Akbar Birbal Short Stories In Hindi‘ पसंद आयी होगी. आप इसे like कर सकते हैं और अपने Friends को Share भी कर सकते हैं. ऐसी ही मज़ेदार Akbar Birbal Stories के लिए हमें subscribe ज़रूर कीजिये. Thanks.