बिल्ली और कुत्ते की कहानी, The Cat And The Dog Moral Story In Hindi, Billi Aur Kutte Ki Kahani
फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम बिल्ली और कुत्ते की कहानी (The Cat And The Dog Moral Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. Billi Aur Kutte Ki Kahani यह कहानी दूसरों पर निर्भर हो जाने का क्या परिणाम होता है और आत्मनिर्भरता की सीख देती है. पढ़िए आत्मनिर्भरता पर ये कहानी (Story On Self Dependence In Hindi) :
The Cat And The Dog Moral Story In Hindi
Table of Contents
The Cat And The Dog Moral Story In Hindi
जानवरों की कहानियों का संपूर्ण संग्रह पढ़ें : click here
एक दिन की बात है. एक बिल्ली (Cat) कहीं जा रही थी. तभी अचानक एक विशाल और भयानक कुत्ता (Dog) उसके सामने आ गया. कुत्ते को देखकर बिल्ली डर गई. कुत्ते और बिल्ली जन्म-बैरी होते है. बिल्ली ने अपनी जान का ख़तरा सूंघ लिया और जान हथेली पर रखकर वहाँ भागने लगी. किंतु फुर्ती में वह कुत्ते से कमतर थी. थोड़ी ही देर में कुत्ते ने उसे दबोच लिया.
बिल्ली की जान पर बन आई. मौत उसके सामने थी. कोई और रास्ता न देख वह कुत्ते के सामने गिड़गिड़ाने लगी. किंतु कुत्ते पर उसके गिड़गिड़ाने का कोई असर नहीं हुआ. वह उसे मार डालने को तत्पर था. तभी अचानक बिल्ली ने कुत्ते के सामने एक प्रस्ताव रख दिया, “यदि तुम मेरी जान बख्श दोगे, तो कल से तुम्हें भोजन की तलाश में कहीं जाने की आवश्यता नहीं रह जायेगी. मैं यह ज़िम्मेदारी उठाऊंगी. मैं रोज़ तुम्हारे लिए भोजन लेकर आऊंगी. तुम्हारे खाने के बाद यदि कुछ बच गया, तो मुझे दे देना. मैं उससे अपना पेट भर लूंगी.”
कुत्ते को बिना मेहनत किये रोज़ भोजन मिलने का यह प्रस्ताव जम गया. उसने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया. लेकिन साथ ही उसने बिल्ली को आगाह भी किया कि धोखा देने पर परिणाम भयंकर होगा. बिल्ली ने कसम खाई कि वह किसी भी सूरत में अपना वादा निभायेगी.
पढ़ें : राजा का चित्र शिक्षाप्रद कहानी
कुत्ता आश्वस्त हो गया. उस दिन के बाद से वह बिल्ली द्वारा लाये भोजन पर जीने लगा. उसे भोजन की तलाश में कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रह गई. वह दिन भर अपने डेरे पर लेटा रहता और बिल्ली की प्रतीक्षा करता. बिल्ली भी रोज़ समय पर उसे भोजन लाकर देती. इस तरह एक महिना बीत गया. महीने भर कुत्ता कहीं नहीं गया. वह बस एक ही स्थान पर पड़ा रहा. एक जगह पड़े रहने और कोई भागा-दौड़ी न करने से वह बहुत मोटा और भारी हो गया.
एक दिन कुत्ता रोज़ की तरह बिल्ली का रास्ता देख रहा था. उसे ज़ोरों की भूख लगी थी. किंतु बिल्ली थी कि आने का नाम ही नहीं ले रही थी. बहुत देर प्रतीक्षा करने के बाद भी जब बिल्ली नहीं आई, तो अधीर होकर कुत्ता बिल्ली को खोजने निकल पड़ा.
वह कुछ ही दूर पहुँचा था कि उसकी दृष्टि बिल्ली पर पड़ी. वह बड़े मज़े से एक चूहे पर हाथ साफ़ कर रही है. कुत्ता क्रोध से बिलबिला उठा और गुर्राते हुए बिल्ली से बोला, “धोखेबाज़ बिल्ली, तूने अपना वादा तोड़ दिया. अब अपनी जान की खैर मना.”
पढ़ें : श्रवण कुमार की कहानी
इतना कहकर वह बिल्ली की ओर लपका. बिल्ली पहले ही चौकस हो चुकी थी. वह फ़ौरन अपनी जान बचाने वहाँ से भागी. कुत्ता भी उसके पीछे दौड़ा. किंतु इस बार बिल्ली कुत्ते से ज्यादा फुर्तीली निकली. कुत्ता इतना मोटा और भारी हो चुका था कि वह अधिक देर तक बिल्ली का पीछा नहीं कर पाया और थककर बैठ गया. इधर बिल्ली चपलता से भागते हुए उसकी आँखों से ओझल हो गई.
सीख (Billi Aur Kutte Ki Kahani Moral)
दूसरों पर निर्भरता अधिक दिनों तक नहीं चलती. यह हमें कामचोर और कमज़ोर बना देती है. जीवन में सफ़ल होना है, तो आत्मनिर्भर बनो.
Kutte Aur Billi Ki Kahani In Hindi
एक बिल्ली रास्ते से जा रही थी। अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उसके सामने आ गया।
बिल्ली डर के भागी, मगर कुत्ते ने उसे दबोच लिया।
अपनी जान बचाने के लिए बिल्ली ने प्रस्ताव रखा कि वह रोज़ उसके लिए भोजन लाकर देगी।
कुत्ता राज़ी हो गया।
उस दिन के बाद कुत्ता दिन भर आराम से पड़ा रहता। बिल्ली उसके लिए भोजन ढूंढकर लाती और वह मजे से खाता। वह दिन पर दिन मोटा होता गया।
एक दिन बिल्ली भोजन लेकर नहीं आई। मजबूर होकर कुत्ता उसे ढूंढने निकला। एक जगह उसने देखा कि एक वह मजे से चूहा खा रही।
“झूठी धोखेबाज बिल्ली!” कहते हुए कुत्ता उस पर लपका। मगर बिल्ली फुर्ती से भाग गई।
आराम करते करते कुत्ता मोटा और भारी हो चुका था। वह बिल्ली का पीछा नहीं कर पाया। बिल्ली रफूचक्कर हो गई और वह हाथ मलता रह गया।
सीख
दूसरों पर निर्भरता ज्यादा दिन नहीं चलती। आत्म निर्भर बनें।
पढ़ें शिक्षाप्रद कहानियों का संग्रह : click here
Friends, आपको ‘The Cat And The Dog Moral Story In Hindi‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये “Story On Self Dependence In Hindi“ पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और moral story in hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Moral Story In Hindi :
- अहंकार का फल शिक्षाप्रद कहानी
- अवसर की पहचान शिक्षाप्रद कहानी
- सौ ऊँट प्रेरणादायक कहानी
- किसान की घड़ी प्रेरणादायक कहानी