फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम हंस और उल्लू की कहानी (The Swan And The Owl Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. हंस जब अपने मित्र उल्लू से मिलने उसके घर जाता है, तब उसके साथ क्या घटना घटित होती है, यही बच्चों की इस शिक्षाप्रद कहानी में बताया गया है. पढ़िए पूरी कहानी :
The Swan And The Owl Story In Hindi
Table of Contents
बच्चों की कहानियों का विशाल संग्रह : click here
जंगल में नदी के किनारे एक हंस रहता था. खाते-पीते, खेलते, मस्ती करते उसका जीवन आनंद से बीत हो रहा था. एक दिन एक उल्लू उड़ता-उड़ता उस जंगल में आ पहुँचा. वहाँ जब नदी किनारे मज़े से खेलते हुए हंस पर उसकी नज़र पड़ी, तो वह मित्रता करने उसके पास चला गया.
हंस की प्रशंसा करते हुए वह बोला, “मित्र! तुम कितने सुंदर हो? तुमसे सुंदर पक्षी मैंने कभी नहीं देखा. मैं तुमसे मित्रता करना चाहता हूँ. क्या तुम मेरी मित्रता स्वीकार करोगे?”
हंस ने उसकी मित्रता स्वीकार कर ली. उस दिन के बाद से दोनों नदी किनारे एक साथ समय बिताने करने लगे. वे दोनों ढेर सारी बातें करते और एक साथ खेलते. हंस उल्लू को मित्र के रूप में पाकर बहुत ख़ुश था. उल्लू भी बहुत ख़ुश था. किंतु कुछ दिन बीतने के बाद उसे अपनी पुरानी जगह और मित्र याद आने लगे.
एक दिन वह हंस से बोला, “मित्र! मुझे यहाँ रहते बहुत दिन हो चुके हैं. अब मुझे अपने घर और मित्रों की याद आ रही है. मैं अपने घर वापस जा रहा हूँ. क्या तुम मेरे साथ चलोगे?”
पढ़ें : प्यासा कौवा कहानी | The Thirsty Crow Story In Hindi
उल्लू के जाने की बात सुनकर हंस दु:खी ज़रूर हुआ, किंतु वह अपना घर छोड़कर नहीं जाना चाहता था. इसलिए बोला, “मित्र, यदि तुम जाना चाहते हो, तो मैं तुम्हें रोकूंगा नहीं. किंतु मैं तुम्हारे साथ नहीं चल सकता. गर्मी में जब ये नदी सूखने लगेगी, तो मैं तुम्हारे पास रहने आऊंगा.”
उल्लू विदा लेकर वहाँ से चला गया. गर्मी का मौसम आया और नदी का पानी सूखने लगा. तब हंस ने सोचा कि अब मुझे कुछ समय के लिए अपने मित्र उल्लू के पास रहने के लिए जाना चाहिए और वह उल्लू के पास जा पहुँचा.
उल्लू एक बड़े बरगद के पेड़ की कोटर में रहता था. हंस जब वहाँ पहुँचा, तो रात हो चुकी थी. उसके उल्लू को आवाज़ दी, तो उल्लू कोटर में से ही बोला, “आओ मित्र, तुम्हारा स्वागत है. ये मेरा कोटर है. मैं यहीं रहता हूँ. रात हो गई है. मैं आराम कर रहा हूँ. ऐसा करो तुम इस पेड़ पर आराम करो. सुबह ढेर सारी बातें करेंगे.”
हंस पेड़ की एक टहनी पर बैठ कर आराम करने लगा और उल्लू अपने कोटर में. रात में शिकारियों का एक दल उस जंगल से गुजरा और रात गुजारने उसी बरगद के पेड़ ने नीचे रुक गया. जब सुबह हुई, तो सूर्य की उपासना करने के लिए वे मंत्रोच्चार करने लगे.
उनका मंत्रोच्चार सुनकर उल्लू जोर से चीखा. शिकारियों ने इसे अपशकुन माना और उल्लू पर तीर से निशाना साध दिया. तीर अपनी ओर आता हुआ देखकर उल्लू तो तत्परता से उड़कर दूसरे पेड़ के कोटर में जा घुसा. लेकिन, तीर पेड़ की टहनी पर बैठकर आराम कर रहे हंस को जा लगा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए.
सीख (Moral of the story)
नई जगह पर हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
Friends, आपको ये ‘The Swan And The Owl Story In Hindi‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Story For Kids In Hindi पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Moral Stories In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.