Akbar Birbal Stories In Hindi

इत्र की बूंद : अकबर बीरबल की कहानी | Best Akbar Birbal Stories In Hindi

मित्रों,  ‘Best Akbar Birbal Stories Hindi‘ में से एक कहानी हम इस पोस्ट में शेयर कर रहे हैं. इस कहानी में अकबर की कंजूस प्रवृति दिखाई गई है. उनकी कंजूस प्रवृत्ति जब बीरबल के सामने आ जाती है, तो वे उसे छुपाने की कोशिश करते हैं और उसके सामने दिलदार होने का दिखावा करते हैं. ऐसे वे क्यों करते हैं? बीरबल की इस पर क्या प्रतिक्रिया रहती है ? ये जानने के लिए पढ़िये अकबर बीरबल की ये रोचक कहानी (Hindi Akbar Birbal Story):

Best Akbar Birbal Stories Hindi

best akbar birbal stories in hindi

Best akbar birbal stories hindi | Source : Akbar Birbal PNG

पढ़ें : अकबर बीरबल की संपूर्ण कहानियाँ

फ़ारस के शहंशाह और बादशाह अकबर अक्सर एक-दूसरे को उपहार भेजा करते थे. एक बार उपहार में फ़ारस के शहंशाह ने बादशाह अकबर को एक दुर्लभ किस्म का इत्र भेजा.

इत्र लगाने की चाहत में अकबर (Akbar) अपने कक्ष में गए और इत्र की शीशी खोलने लगे. लेकिन जैसे ही उन्होंने शीशी खोली, इत्र की एक बूंद जमीन पर गिर गई. अकबर फ़ौरन घुटनों के बल बैठ गए और उंगली से समेटकर इत्र की उस बूंद को उठाने लगे. ठीक उसी समय किसी काम से बीरबल कक्ष के अंदर आ गया.

घुटनों के बल बैठे अकबर ने जब बीरबल (Birbal) को अपने सामने पाया, तो वे हड़बड़ा गए. उस हालत में अकबर को देखकर बीरबल मुँह से तो कुछ ना बोला, लेकिन उसकी आँखें हँस रही थी.

अकबर को बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई. हिंदुस्तान का बादशाह इत्र की एक बूंद के लिए अपने घुटनों पर आ गया. ये शर्म वाली बात तो थी. अकबर को लगा कि बीरबल अवश्य ऐसा ही कुछ सोच रहा होगा.

पढ़ें : हथौड़ा और चाभी : प्रेरणादायक कहानी | Hammer & The Key Motivational Story  

उस समय तो वे कुछ न बोल सके. लेकिन उनका मन उन्हें अंदर ही अंदर कचोट रहा था. वे किसी भी तरह बीरबल की अपने प्रति धारणा बदलना चाहते थे.

इसलिए अगले ही दिन अपने शाही हमाम को उन्होंने इत्र से भरवा दिया और एलान करवा दिया कि कोई भी आकर वहाँ से इत्र ले जा सकता है. लोग वहाँ से बाल्टी भर-भरकर इत्र ले जाने लगे.

अकबर ने बीरबल को बुलवा लिया और यह नज़ारा दिखाते हुए बोले, “बीरबल! देखो प्रजा कैसे ख़ुशी से बाल्टी भर-भरकर इत्र ले जा रही है. क्या सोचते हो इस बारे में?”

अकबर की मंशा बीरबल को ये दिखाने की थी कि हिंदुस्तान का बादशाह अकबर इत्र के मामले में कंजूस नहीं है. वह चाहे तो हमाम भर इत्र दान कर सकता है.

बीरबल मंद-मंद मुस्कुराते हुए बस इतना ही बोला, “बूंद से जाती, वो हौज से नहीं आती.” अर्थात् पूरा सागर भर देने के बाद भी वो कभी नहीं लौटता, जो एक बूंद से चला गया हो.

बीरबल ने इस वाक्य के सहारे कह दिया कि अकबर की इत्र का बूंद उठाने की स्वभाविक कंजूस प्रवृत्ति के कारण जो इज्ज़त चली गई है, अब वो पूरा का पूरा सागर भर देने के बाद भी वापस नहीं आ पायेगी.

सीख (Moral of the story)

मनुष्य का चरित्र उसकी स्वाभाविक प्रवृत्ति से निर्धारित होता है, दिखावा करने से नहीं. स्वाभाविक रूप से की गई हर क्रिया-प्रतिक्रिया मनुष्य के वास्तविक स्वरुप को दर्शाती हैं. उसे दिखावे का आवरण ढक नहीं सकता. इसलिए दिखावे का भ्रम न कर अपने वास्तविक स्वरुप में ही रहना चाहिए.


मित्रों, आपको अकबर बीरबल (Best Akbar Birbal Stories Hindi) की ये कहानी कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. Story पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही Hindi Stories पढ़ते रहने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read Best Akbar Birbal Stories In Hindi : 

About the author

Editor

Leave a Comment