आलू, अंडा और कॉफ़ी बीन्स : प्रेरणादायक कहानी | Potato Egg And Coffee Bean Story In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम प्रेरणादायक कहानी “आलू, अंडा और कॉफ़ी बीन्स” (Potato Egg And Coffee Bean Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. यह कहानी आलू, अंडा और कॉफ़ी बीन्स के माध्यम से समस्याओं को सूझबूझ से सुलझाने और विषम परिस्थितियों में कमज़ोर न पड़ने की सीख देती है. पढ़िये Motivational Story On Problem Solving In Hindi :

Potato Egg And Coffee Bean Story In Hindi

Potato Egg And Coffee Bean Story In Hindi
Potato Egg And Coffee Bean Story In Hindi

पढ़ेंप्रेरणादायक कहानियों का विशाल संग्रह 

>

एक लड़की अपने जीवन की समस्याओं से दु:खी थी. रोज़ एक न एक नई समस्या उसके सामने होती. धीरे-धीरे उसे लगने लगा कि उसका जीवन व्यर्थ है, क्योंकि उसमें समस्याओं के सिवाय कुछ नहीं है.

एक दिन दु:खी होकर वह अपने पिता के पास गई और कहने लगी, “पापा! क्या मुझे अपनी ज़िंदगी में परेशानियों से कभी छुटकारा नहीं मिलेगा. मैं तंग आ चुकी हूँ इन रोज़-रोज़ की परेशानियों से.”

उत्तर देने के स्थान पर लड़की का पिता उसे किचन में ले गया. वह पेशे से शेफ़ था. किचन में पहुँचकर उसने पानी से भरी तीन तपेलियाँ ली. पहली तपेली में उसने आलू डाला, दूसरी में अंडा और तीसरी में कॉफ़ी बीन्स. फिर गैस बर्नर ऑन कर उन्हें उबलने के लिए रख दिया.

लड़की चुपचाप यह सब देख रही थी. उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसके पिता आखिर कर क्या रहे है?

लगभग आधे घंटे बाद पिता ने गैस बर्नर बंद कर दिया. फिर तपेली में से आलू निकालकर उसे एक कटोरी में और अंडे को एक प्लेट में रख दिया. कॉफ़ी उसने एक कप में निकाल ली.

फिर उसने अपनी बेटी से पूछा, “अब बताओ तुम्हें क्या दिख रहा है?”

लड़की बोली, “आलू, अंडा और कॉफ़ी.”

“ज़रा ठीक से देखकर बताओ?” पिता ने फिर से पूछा.

लड़की ने फिर से वही उत्तर दिया. तब पिता ने उससे कहा कि वह इन चीज़ों को छूकर इस प्रश्न का उत्तर दे.

लड़की ने सबसे पहले आलू को छुआ, वह सख्त था. फिर उसने अंडे को छुआ, वह कठोर हो चुका था. इसके बाद जब उसने गर्म-गर्म कॉफ़ी पी, तो उसके स्वाद से उसका दिलोदिमाग तरो-ताज़ा हो गया.

लेकिन उसे इन सबका मतलब अब भी समझ नहीं आया था. वह पूछ बैठी, “पापा! इसका अर्थ क्या है?”

पिता ने कहा शुरू किया, “तुमने ध्यान दिया होगा कि पहले आलू सख्त था, लेकिन उबालने के बाद वह नरम पड़ गया. वहीं नर्म और कमज़ोर अंडा सख्त हो गया. उधर कॉफ़ी बीन्स पानी के साथ इस तरह घुल गई कि उसने एक नई स्वाद भरी चीज़ बना दी. तीनों एक ही परिस्थिति से गुज़रे, लेकिन सबका व्यवहार अलग था और परिणाम भी. अब तुम बताओ कि तुम क्या हो – आलू, अंडा या कॉफ़ी?”

लड़की को पिता की बात समझ आ गई. उसे समझ आ गया कि जीवन में परेशानी और समस्यायें तो आयेंगी ही. इन्हें आने से रोका नहीं जा सकता. इनका हम पर क्या प्रभाव पड़ेगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि हम ऐसी परिस्थितियों का सामना कैसे करते हैं? हम आलू की तरह नर्म पड़ जाते हैं, अंडे की तरह सख्त हो जाते हैं या फिर कॉफ़ी बीन्स की तरह विषम परिस्थितियों का सामना कर उनमें ढल कर उन्हें ही बदल देते है.

सीख (Potato Egg And Coffee Beans Story Moral)

दोस्तों, जीवन की विषम परिस्थितियों के समक्ष हमें कमज़ोर नहीं पड़ना चाहिए, न ही उनके प्रभाव में जीवन के प्रति सख्त रवैया अपनाना चाहिए. बल्कि हमें कॉफ़ी बीन्स की तरह उन परिस्थितियों के भीतर जाकर उनका इस तरह सामना करना चाहिए कि वे परिस्थितियाँ ही बदल जायें.


Friends, आपको ये “Potato Egg And Coffee Bean Story In Hindi कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये “Motivational Story On Problem Solving In Hindi” पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Hindi Stories पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

More Motivational Hindi Stories : 

सकारात्मक और नकारात्मक सोच पर कहानी

मुसीबत को झटक दो : प्रेरणादायक कहानी

बड़ा सोचो : प्रेरणादायक कहानी

Leave a Comment