The Bird With Two Head Panchatrantra Story
Table of Contents
पढ़ें पंचतंत्र की संपूर्ण कहानियाँ : click here
एक वन में भारंड नामक पक्षी (Bird) रहता था. उसकी आकृति विचित्र थी. उसका शरीर तो एक था, किंतु सिर दो थे. उन दोनों सिरों की आपस में नहीं बनती थी. समय-समय पर उनमें टकराव होता रहता था.
एक दिन वन में भटकते हुए पक्षी के दांये मुख को एक रसीला फल प्राप्त हुआ. उसने लपककर फ़ल को पकड़ लिया और बड़े ही चाव से खाने लगा.
यह देख बाएं मुख की भी लार टपकने लगी. उसने दांये मुख से कहा, “तनिक मैं भी तो यह फ़ल चखकर देखूं.”
किंतु दांये मुख ने उसे झिड़क दिया, “इसकी क्या आवश्यकता है? मैं खाऊँ या तुम, जायेगा तो हमारे ही पेट में और पेट तो हमारा एक ही है. वह तो भर ही जायेगा.”
पढ़ें : कैसे हुआ नारियल का जन्म ? पौराणिक कथा | Coconut Birth Story In Hindi
यह उत्तर सुन बायें मुख को क्रोध आ गया. वह दांये मुख से अपने अपमान और तिरस्कार का बदला लेने का अवसर खोजने लगा.
यह अवसर उसे प्राप्त हो गया, जब नदी किनारे पड़ा हुआ एक सुनहरा फ़ल उसे प्राप्त हुआ. वह यह फल दांये मुख को जलाते हुए अकेले ही खाना चाहता था. किंतु जैसे ही वह उसे खाने को हुआ, पास ही एक वृक्ष पर बैठा कौवा (Crow) बोल पड़ा, “बंधु उस फल को मत खाना. वह विषाक्त है. उसे खाते ही तुम मर जाओगे.”
यह बात सुन दांयें मुख ने बायें मुख को चेताया और रोकने का प्रयास किया. किंतु बायां मुख प्रतिशोध की ज्वाला में जल रहा था. उसने दांये मुख की एक ना सुनी और वह फल खा लिया. फल खाते ही पक्षी के प्राण पखेरू उड़ गए.
सीख (Moral of the story)
जो आपस में मिल-जुलकर काम नहीं करते, वे नष्ट हो जाते हैं.
Friends, आपको ‘The Bird With Two Head Panchatrantra Story In Hindi‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Hindi Story पसंद पर Like और Share करें. ऐसी ही और Panchtantra Ki Kahani & Hindi Story पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Stories In Hindi :
- मूर्ख बगुला और नेवला : पंचतंत्र की कहानी
- तीन विकल्प : प्रेरणादायक कहानी
- पेड़ का रहस्य : जीवन का सीख देने वाली कहानी