अभिमानी पंडित की कहानी | Abhimani Pandit Ki Kahani

फ्रेंड्स, अभिमानी पंडित की कहानी (Abhimani Pandit Ki Kahani) हम इस पोस्ट में शेयर कर रहे हैं। ये Pandit Aur Navik Ki Kahani है, जिसमें अपने ज्ञान के अभिमान में चूर पंडित एक नाविक को नीचा दिखाने का प्रयास करता है। पढ़िए Pandit And Boatman Story In Hindi :

Abhimani Pandit Ki Kahani

Abhimani Pandit ki Kahani
Abhimani Pandit story In Hindi

एक गांव में एक पंडित रहता था। उसे अपने व्याकरण ज्ञान पर बड़ा अभिमान था। वह जिससे भी मिलता, अपने व्याकरण ज्ञान का बखान करने लगता।

>

एक दिन उसे नदी पार कर दूसरे गांव जाना था। वह नदी किनारे पहुंचा और एक नाव पर बैठ गया। नाविक नाव खेने लगा। अपनी आदत अनुसार पंडित अपने व्याकरण ज्ञान का बखान करने लगा। उसने नाविक से पूछा, “क्यों क्या तुमने व्याकरण पढ़ा है?”

नाविक अनपढ़ था। बोला, “नहीं पंडित जी! मैं तो पढ़ा लिखा नहीं हूं। मेरा परिवार तो पीढ़ियों से नाव चला रहा है।”

पंडित उसे नीचा दिखाकर बोला, “ओह! बड़े दुख की बात है कि तुमने अपना जीवन व्यर्थ कर दिया।”

नाविक को बहुत बुरा लगा। किंतु वह पंडित को कुछ उत्तर नहीं दे पाया। बस चुपचाप नाव खेता रहा। 

ये भी पढ़ें : ज्ञान हमेशा झुककर लें शिक्षाप्रद कहानी 

नाव मझधार में पहुंच गई। तभी अचानक तेज तूफान आया और नाव डगमगाने लगी। पंडित डर गया। तब नाविक ने उससे पूछा, “पंडितजी! आपको तैरना आता है? “

“नहीं!” घबराए पंडित ने उत्तर दिया।

“तब तो पंडित जी आपका जीवन व्यर्थ जाने वाला है, क्योंकि नाव भंवर में फंस गई है और बस डूबने वाली है।” ये कहकर नाविक नाव से कूद गया।

व्याकरण का पंडित नाव में बैठा रह गया। कुछ ही देर में नाव पलट गई और पंडित पानी में डूबने लगा। उसका सारा व्याकरण का ज्ञान धरा का धरा रह गया। जान बचाने के लिए वह मदद की गुहार लगाने लगा। तब नाविक ने उसे बचाया और किनारे पर पहुंचाया।

पंडित का अभिमान चूर चूर हो चुका था। वह समझ चुका था कि अपने ज्ञान पर अभिमान नहीं करना चाहिए। 

सीख (Abhiman Par Kahani Moral)

दोस्तों! हर व्यक्ति में कोई न कोई गुण होता है। परिस्थिति के अनुसार वह गुण काम आता है। इसलिए अपने गुण का अभिमान नहीं करना चाहिए।

Friends, आपको ये ‘Abhiman Pandit Ki Kahani‘ कैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये ‘Abhiman Par Hindi Kahani’ पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Hindi Moral Stories, Motivational Stories & Kids Stories In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

इन कहानियों को भी अवश्य पढ़ें :

ज्ञान बिना परख नहीं शिक्षाप्रद कहानी

दर्जी की सीख शिक्षाप्रद कहानी

राजा और माली की कहानी 

मां का प्यार अनमोल है भावनात्मक कहानी

Leave a Comment