फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम मुल्ला नसरुद्दीन की मज़ेदार कहानी “अनोखा नुस्खा” (Anokha Nuskha Mulla Nasruddin Ka Kissa) शेयर कर रहे हैं. ये कहानी उस समय की है, जब मुल्ला नसरुद्दीन हक़ीम था. एक मोटा आदमी उसके पास वजन कम करने का नुस्खा लेने आता है, लेकिन एक अजीबोगरीब शर्त रख देता है. वह शर्त कौन सी थी? मुल्ला कैसे उसका वजन कम करता है? ये जानने के लिए पढ़िए मुल्ला नसरुद्दीन का ये मज़ेदार किस्सा :
Anokha Nuskha Mulla Nasruddin Ka Kissa
Table of Contents
मुल्ला नसरुद्दीन एक अच्छा हक़ीम भी था. गाँव के लोग अक्सर अपने मर्ज़ का इलाज कराने उसके पास आया करते थे.
एक बार एक मोटा सेठ उसके पास आया और बोला, “मुल्ला! मैं अपने मोटापे से बड़ा परेशान हूँ. मेरा पूरा शरीर चर्बी से लद गया है. मुझे अपना वजन घटाना है. क्या तुम ऐसा कुछ कर सकते हो कि मेरे शरीर पर कोई चर्बी ही न रहे और मैं दुबला-पतला हो जाऊं?”
“ज़रूर कर सकता हूँ सेठ जी.” मुल्ला अपनी नज़रों से सेठ के शरीर का मुआइना करते हुए बोला.
सेठ ख़ुश होकर बोला, “यदि तुम ऐसा कर दो, तो मैं तुम्हें मुँह-मांगा इनाम दूंगा. लेकिन, मेरी एक शर्त तुम्हें माननी होगी. बोलो तैयार हो?”
“सेठ जी पहले शर्त तो बताओ?” मुल्ला बोला.
पढ़ें : पेड़ पर चढ़ा आदमी मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा
“शर्त ये है कि अपना वजन घटाने के लिए मैं कोई दवाई नहीं खाऊंगा. तुम दवाई के अलावा कोई और नुस्खा आज़मा सकते हो. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. बस तुम्हें किसी भी तरह मेरा मोटापा कम करना है.”
“ठीक है सेठ जी.” मुल्ला बोला, “मैं इस कागज़ में एक नुस्का लिख रहा हूँ. इसे घर जाकर पढ़ लेना.”
मुल्ला ने कागज़ पर एक नुस्खा लिखा और उसे मोड़कर सेठ को थमा दिया.
घर जाकर सेठ ने जब कागज़ खोला, तो उसमें लिखा था – ‘आप १५ दिन में मर जायेंगे.’
ये पढ़ने के बाद सेठ के होश उड़ गए. उसका दिमाग काम करना बंद हो गया. उस दिन के बाद से मौत के डर से
उसका खाना-पीना छूट गया. अब वह दिन भर पलंग पर पड़ा रहता और अपनी मौत के बारे में सोचता रहता.
पढ़ें : आलसी की दावत मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा
बिना खाए-पिए पड़े रहने के कारण १५ दिन में उसके शरीर की सारी चर्बी गायब हो गई. शरीर के नाम पर वह कंकाल मात्र रह गया.
१५वें दिन जब उसके देखा कि वह तो ज़िन्दा है, तो उसे मुल्ला पर बहुत गुस्सा आया.
वह जैसे-तैसे मुल्ला के घर पहुँचा और मरियल आवाज़ में चिल्लाया, “मुल्ला…मुल्ला बाहर निकल.”
मुल्ला बाहर आया और सेठ को देख मुस्कुराते हुए बोला, “अरे वाह सेठजी, मेरा नुस्खा काम कर गया. आपके शरीर की तो सारी चर्बी गायब हो गई. अब कोई नहीं कह सकता कि आप मोटे हैं. लाइए मेरा इनाम.”
सेठ मुल्ला को देखता रह गया.
दोस्तों, आशा है आपको ये “Anokha Nuskha Mulla Nasruddin Ka Kissa“ पसंद आयी होगी. आप इसे Like कर सकते हैं और अपने Friends के साथ Share भी कर सकते हैं. मज़ेदार “Mulla Nasruddin Ki Kahani” पढ़ने के लिए हमें Subscribe ज़रूर कीजिये. Thanks.
Read More Stories In Hindi :
- अकबर बीरबल की २१ श्रेष्ठ कहानियाँ
- पंचतंत्र की २१ श्रेष्ठ कहानियाँ
- २१ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियाँ
- २१ सर्वश्रेष्ठ शिक्षाप्रद कहानियाँ
- ईसप की १० श्रेष्ठ दंतकथाएं