शेखचिल्ली की कहानी : उड़ा हुआ पैजामा | Shekh Chilli And Flying Pyjama Story In Hindi

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम शेखचिल्ली की कहानी “उड़ा हुआ पैजामा” (Shekh Chilli And Flying Pyjama Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं. ये शेख चिल्ली की बचकानी और बेवकूफ़ी पूर्ण  बातों का किस्सा है. 

Shekh Chilli And Flying Pyjama Story In Hindi

Shekh Chilli And Flying Pyjama Story In Hindi
Shekh Chilli And Flying Pyjama Story In Hindi | Shekh Chilli And Flying Pyjama Story In Hindi

पढ़े शेखचिल्ली की संपूर्ण कहानियाँ  

>

एक सुबह शेखचिल्ली की माँ ने उसके कपड़े धोए और उन्हें घर की छत पर लगी रस्सी पर सुखा आई. कुछ ही समय बीता था कि अचानक तेज हवा चलने लगी, जो फ़िर आँधी-तूफ़ान में बदल गई. ऐसे मौसम में शेखचिल्ली की माँ छत पर कपड़े लेने नहीं जा पाई.

जब तूफ़ान थमा, तो वह छत पर गई. सारे कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए थे. एक-एक कर उसने सारे कपड़े समेटे. लेकिन उसे शेखचिल्ली का पैजामा नहीं मिला. वह हर तरफ़ उसे खोजने लगी. पता चला कि वह पैजामा कुएं में गिरा हुआ है.

वह शेखचिल्ली के पास गई और बोली, “मैं छत से तुम्हारे सारे कपड़े ले आई. लेकिन तुम्हारा पैजामा नहीं ला पाई. वह आँधी-तूफ़ान में उड़कर कुएं में गिर गया है.”

वह कुछ उदास थी.

पढ़ें : शेख चिल्ली की चिट्ठी की कहानी

उसे उदास देख शेखचिल्ली चहकते हुए बोला, “तुम उदास क्यों होती हो माँ? तुम्हें तो ख़ुश होना चाहिए.” माँ हैरान होकर उसे देखने लगी.

वह बोला, “सकारात्मक पहलू पर ध्यान दो माँ. सोचो, अगर मैंने वो पैजामा पहना होता, तो मैं भी कुएं में गिरा हुआ होता. इसलिए ख़ुश हो जाओ कि तुम्हारा बेटा सही-सलामत है.”

शेखचिल्ली की बात सुनकर माँ मुस्कुराने लगी.


दोस्तों, आशा है आपको ये “Shekh Chilli And Flying Pyjama Story In Hindi“ पसंद आयी होगी. आप इसे Like कर सकते हैं और अपने Friends के साथ Share भी कर सकते हैं. मज़ेदार “Sheikh Chilli Ki Kahaniyanपढ़ने के लिए हमें Subscribe ज़रूर कीजिये. Thanks.  

Read More Story In Hindi      

आलसी की दावत : मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा 

अनोखा नुस्खा : मुल्ला नसरुद्दीन का किस्सा 

सबसे उज्जवल क्या? : अकबर बीरबल का किस्सा

अदृश्य वस्त्र : तेनाली राम का किस्सा  

  

Leave a Comment