बूढ़ा शिकारी कुत्ता की कहानी | The Old Dog And His Master Story In Hindi Aesop’s Fable

फ्रेंड्स, बूढ़ा शिकारी कुत्ता और मालिक (The Old Dog And His Master Story In Hindi) हम इस लेख में शेयर कर रहे हैं। Budha Shikari Kutta Ki Kahani Aesop’s Fable Hindi है, जो एक बूढ़े कुत्ते को केंद्र में रखकर बुढ़ापे का दर्द बयां करती है। पढ़िए : 

इस वेबसाइट के समस्त आर्टिकल्स/सामग्रियों का कॉपीटाइट website admin के पास है। कृपया बिना अनुमति Youtube या अन्य डिजिटल या प्रिंट मीडिया में इस्तेमाल न करें। अन्यथा कार्यवाही की जावेगी। 

The Old Dog And His Master Story Hindi 

Table of Contents

>

एक शिकारी के पास कई शिकारी कुत्ते थे। उसने सबको अच्छी ट्रेनिंग दी थी। सब गज़ब के फुर्तीले और शिकार पकड़ने में माहिर थे।

शिकारी के पास एक बूढ़ा शिकारी कुत्ता भी था। किसी जमाने में वह बड़ा तेज़ तर्रार और फुर्तीला था। शिकारी के लिए उसने कई शिकार पकड़े थे। लेकिन उम्र की मार से अब वह कमजोर हो चला था। उसमें अब पहले जैसी फुर्ती नहीं रह गई थी। लेकिन शिकारी अब भी उसे शिकार पर ले जाता और बूढ़ा कुत्ता अब भी पूरा दम खम लगाकर शिकार पकड़ता।

एक दिन शिकारी अपने सारे कुत्तों को लेकर जंगल में शिकार करने गया। वहां एक हिरण के पीछे सारे कुत्ते लग गए। हिरण जान बचाने के लिए तेज़ी से भागने लगा। कुछ देर में सारे कुत्ते पिछड़ गए और हिरण के पीछे भागना बंद कर दिया। लेकिन बूढ़ा कुत्ता भागता रहा।

उसने हिरण के पास पहुंचकर अपनी दांत उसकी पीठ पर गड़ा दिए। मगर बूढ़े होने के कारण उसके कमज़ोर दांत टूट गए और हिरण उसकी चंगुल से निकल कर भाग गया।

ये भी पढ़ें : राजा और काना घोड़ा की कहानी

ये देख शिकारी को बूढ़े कुत्ते बहुत गुस्सा आया। उसने उसे मारने के लिए हंटर उठाया। बूढ़ा कुत्ता कातर दृष्टि से उसे देखने लगा, मानो कह रहा हो – मुझ बूढ़े को मत मारो। मैं अपने काम में अब भी समर्पित हूं। मेरी इच्छा शक्ति अब भी मजबूत है। बस मेरा कमज़ोर बूढ़ा शरीर साथ नहीं दे पाया और शिकार मेरी पकड़ से निकल गया। मेरे जवानी के दिनों को याद करो… उस वक्त क्या था मैं और अपने बुढ़ापे को याद करो..”

शिकार का हाथ रुक गया। उसका हंटर एक ओर गिर गया। उसने बूढ़े कुत्ते की पीठ थपथपाई और सिर पर हाथ फेरकर कहा, “कोई बात नहीं मेरे प्यारे….”

सीख (Moral Of The Story Budha Shikari Kutta)

उम्रदराज और बुजुर्ग व्यक्तियों से व्यवहार करते समय उनकी जवानी के दिनो को याद करें, जो आपने उनके साथ गुजारे और अपने बुढ़ापे को याद कर लें।

Friends, आपको ये The Old Dog And His Master Story In Hindiकैसी लगी? आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये Budha Shikari Kutta Aesop’s Fable In Hindi ‘ पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Moral Stories, Motivational Stories & Kids Stories In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

इन कहानियों को भी अवश्य पढ़ें :

सकारात्मक सोच नकारात्मक सोच शिक्षाप्रद कहानी

मिथ्या अभिमान व्यर्थ है शिक्षाप्रद कहानी

ज्ञान हमेशा झुककर लो शिक्षाप्रद कहानी

Leave a Comment